ताज़ा ख़बर

राफेल सौदे पर सक्रिय हुए राहुल, ट्विटर पर ऑनलाइन सर्वेक्षण कर पोस्ट किए सवाल

ताजा खबर: नई दिल्ली। राफेल सौदे (Rafale deal) की जांच संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से कराए जाने की कांग्रेस (congress) की मांग के बीच पार्टी नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) ने एक ऑनलाइन सर्वेक्षण (online survey) करते हुए रविवार को लोगों के लिए सवाल पोस्ट (post) किया कि मोदी सरकार (Modi government) इस जांच के लिए तैयार क्यों नहीं है।

उन्होंने ट्विटर (twitter) पर किए गए सवाल के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए- अपराधबोध, मित्रों को बचाना है, जेपीसी को राज्यसभा सीट नहीं चाहिए या उपरोक्त सभी विकल्प सही हैं।

गांधी ने सवाल पोस्ट करते हुए ट्वीट (tweet) किया, मोदी सरकार जेपीसी की जांच के लिए तैयार क्यों नहीं है? अपराध बोध, मित्रों को भी बचाना है, जेपीसी को राज्यसभा सीट नहीं चाहिए और ये सभी विकल्प सही हैं।

गांधी राफेल सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप (allegation of corruption) लंबे समय से लगाते रहे हैं और उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में इसे बड़ा चुनावी मुद्दा (election issue) भी बनाया था। इस चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था।

गौरतलब है कि फ्रांस की समाचार वेबसाइट मीडिया पार्ट (France news website Media Part) की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के साथ 59,000 करोड़ रुपये के राफेल विमान सौदे में कथित भ्रष्टाचार के मामले में फ्रांस के एक न्यायाधीश (a French judge) को बहुत संवेदशील न्यायिक जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।





कांग्रेस ने राफेल विमानों की खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सौदे की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराए जाने की मांग की और कहा कि सच का पता लगाने के लिए जांच का केवल यही रास्ता है। कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को जांच का आदेश देना चाहिए।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button