रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव ‘रिदम 2के22’ का आगाज, शिक्षा से अच्छा कोई दोस्त नहीं – कुलपति

भोपाल। शिक्षा से बड़ा कोई साधन नहीं होता। जीवन में रिस्क लेना पड़ता है। हर इंसान को कल्चरल और स्पोर्ट्स से जुड़ना चाहिए, इससे हमारा आत्मविश्वास मजबूत बना रहता है। विद्यार्थियों को अनुशासन और समय प्रबंधन पर ध्यान देना चाहिए। यह बात रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में डाॅ. ब्रम्ह प्रकाश पेठिया, कुलपति आरएनटीयू ने सभागार में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कही। मौका था विष्वविद्यालय के स्टूडेंट एक्टिविटी काउंसिल (सैक) के वार्षिकोत्सव ‘रिदम 2के22’ के शुभारंभ अवसर का।
सेलिब्रिटी नाइट के साथ होगा समापन
इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ. विजय सिंह ने बताया कि रिदम ने तेरहवें वर्ष में प्रवेश किया है। यह वार्षिकोत्सव सभी को अपने हुनर को निखारने और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक साझा मंच प्रदान करता आ रहा है। स्टूडेंट एक्टिविटी काउंसिल के छात्र इस आयोजन की तैयारी करते हैं और अपने जूनियर छात्रों को भी सिखाते हैं कि कैसे सफलतापूर्वक कार्यक्रम किया जाता है। उन्होंने बताया कि चार दिवसीय रिदम 2022 का समापन 9 अप्रैल को सेलिब्रिटी नाइट के साथ किया जाएगा। इस मौके पर डाॅ. संगीता जौहरी, प्रो-वाइस चांसलर आरएनटीयू, डीन इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी डाॅ. संजीव गुप्ता, डाॅ. रितु कुमारन विशेष रूप से उपस्थित थीं।
विजेता टीम का होगा सम्मान
छात्रा मीनू कटारा ने आगामी तीन दिनों तक आयोजित रिदम के सभी कार्यक्रमों को विस्तार से बताया। कार्यक्रम में कल्चरल के अंतर्गत सिंगिंग व इंस्ट्रूमेंटल, ड्रामा के अंतर्गत मोनो एक्ट व नुक्कड नाटक, आर्ट्स के अंतर्गत पोस्ट मेकिंग, बाडी पेंटिंग व टी-शर्ट पेंटिंग, लिटरेरी के अंतर्गत डिबेट व एक्सटेम्पोर, रैनबो के अंतर्गत ट्रेजर हंट, फोटोग्राफी व मोबाइल फिल्मिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाली विजेता टीमों को सम्मानित किया गया। आगामी तीन दिनों तक रिदम के तत्वाधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू डाॅ. नीतू पालीवाल, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। मंच का संचालन छात्र बृजेष पटेल और छात्रा सपना स्वेन ने किया।