गैजेट्स

WhatsApp पर आया Quick Replies फीचर,इससे चैटिंग होगी आसान

इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लिकेशन WhatsApp एक लगातार अपडेट होने वाला प्लेटफॉर्म है। यही वजह है कि आए ​दिन WhatsApp में नए फीचर्स और अपडेट शामिल होते हैं। इसी कड़ी में कंपनी ने एक और फीचर पेश किया है जो कि ऐसे यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी साबित होने वाला है ​जिन्हें WhatsApp पर बहुत अधिक मैसेज आते हैं/  कंपनी ने Quick Replies फीचर लॉन्च किया है। हालांकि यह फीचर केवल बिज़नेस अकाउंट यूज़ (Business Account User) करने वालों के लिए ही उपलब्ध होगा। जो उन्हें व्यापार करने में सहूलियत प्रदान करेगा। साथ ही छोटे-छोटे मैसेज को बार-बार टाइप करने की झंझट से छुटकारा दिलाएगा। दरअसल, बिजनेस यूजर्स को बहुत से रिप्लाई कुछ सीमित और चुनिंदा शब्दों में करना होता है, जिसके लिए यूजर्स को शॉर्टकट का ऑप्शन मिलेगा। अपने बिज़नेस उपभोक्ताओं को बेहतर सर्विस और बार-बार आने वाले मैसेजेस का आसानी से रिप्लाई करने के लिए वॉट्सऐप ने यह फीचर लॉन्च किया है.उदाहरण के लिए यदि आपका कोई बिजनेस और आपको बार-बार ओके (OK) का रिप्लाई करना होता है, तो आप इस फीचर की मदद से ओके (OK) को किसी शॉर्टकट पर सेट कर सकते हैं और बिना वॉट्सऐप ऐप में गए बिना रिप्लाई भी कर सकते हैं। इसमें वीडियो और ग्राफिक्स भी इस्तेमाल किए जा सकता है । आइए जानते हैं कैसे काम करेगा ये फीचर?

कैसे सेट करें क्विक रिप्लाई
वॉट्सऐप बिजनेस ऐप यूजर्स क्विक रिप्लाई को क्रिएट कर सकते हैं।
इसके लिए यूजर्स को ऐप में मौजूद मोर ऑप्शन पर जाना होगा। इसके बाद बिजनेस टूल्स पर क्लिक करें।
इसके बाद क्विक रिप्लाई पर क्लिक करें और फिर एड पर क्लिक करें।
इसमें यूजर्स क्विक रिप्लाई में जवाब देने के लिए खुद के मैसेज तैयार कर सकते हैं, जो उन्हें आगे सुविधा प्रदान करेंगे।
इसके बाद आखिर में सेव पर क्लिक कर दें।

इन यूजर्स को मिलेगा Quick Replies फीचर
बता दें कि कंपनी का Quick Replies फीचर अभी तक केवल बिजनेस अकाउंट वाले यूजर्स के पास ही उपलब्ध था। इसकी मदद से लोग अपने बिजनेस के लिए शॉर्टकट्स बनाकर यूजर्स के पास मैसेज भेजते थे । लेकिन अब इस फीचर का उपयोग सभी यूजर्स कर सकेंगे, क्योंकि कंपनी ने इसे सभी के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है।

ऐसे काम करता है Quick Replies फीचर
अगर आप Quick Replies फीचर का उपयोग करना चाहते हैं तो बता दें कि इसके लिए पहले आपको ऐसे मैसेज का शॉर्टकट बनाना होगा जिन्हें आप चैटिंग में सबसे ज्यादा उपयोग करते हैं। इसके बाद अपना WhatsApp अकाउंट ओपन करें और वहां दिए गए ‘More’ के विकल्प पर क्लिक करें। फिर बिजनेस टूल्स में जाएं और वहां दिए गए Quick Replies के विकल्प पर क्लिक करें। इसमें आपको ऐड के ऑप्शन पर क्लिक करना है और वहां मैसेज ऐड करके सेव करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button