मध्यप्रदेश

हादसा: पुष्पक एक्स. की तेज गति ने ढहाया चांदनी रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म पर बिखरा मलबा

बुरहानपुर। मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के बुरहानपुर जिले के नेपानगर (Nepanagar) और असीगढ़ के बीच स्थित चांदनी रेलवे स्टेशन (Chandni Railway Station) पर बड़ा हादसा होते-होते बच गया। बताया जा रहा है कि पुष्पक एक्सप्रेस (Pushpak Express) की तेज स्पीट (Fast speed) से गुजरने के कारण चांदनी रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग (building)कंपन के कारण भरभराकर ढह गई। इस घटना के दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड करीब 110 किमी प्रति घंटे थी और वह हर दिन लगभग इसी रफ्तार से गुजरती है।

जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 4 बजे यह हादसा हुआ। कंपन इतना तेज था कि स्टेशन सुप्रिटेंडेंट (Station superintendent) के कमरे की खिड़कियों के कांच फूट गए। बोर्ड नीचे गिर गए। मलबा Platform पर बिखर गया। मौके पर तैनात ASM प्रदीप कुमार पवार ट्रेन को हरी झंडी दिखाने बाहर निकले। लेकिन बिल्डिंग गिरती देख फौरन वहां से दूर हो गए।





घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस हादसे के कारण शाम को कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। स्टेशन मास्टर आशाराम नागवंशी (Station Master Asharam Nagvanshi) ने फोन पर बताया कि खंडवा की ओर से पवन एक्सप्रेस (Pawan Express) गाड़ी 3.30 पर और उसी समय बुरहानपुर की ओर से गोहाटी एक्सप्रेस (Gohati Express) निकली थी, दोनों ने एक-दूसरे को क्रॉस किया। बिल्डिंग का हिस्सा करीब 3 बजकर 55 मिनट पर गिरा है, जबकि पुष्पक 4 बजकर 30 मिनट पर गुजरी है।

ADRM म ने बताया है कि लाइन पर बाधित ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं। इस घटना के चलते बुधवार शाम करीब तीन घंटे तक ट्रेन सेवाएं ठप रहीं। बिल्डिंग गिरने के संबंध में जांच के आदेश दिए गए हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button