उत्तराखंड के नए सीएम पुष्कर सिंह धामी, जाने उनके बारे में

ताजा खबर: नई दिल्ली। उत्तराखंड (Uttarakhand) के नए सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) होंगे। संघ (RSS) से बेहद अच्छे रिश्ते रखने वाले पुष्कर सिंह को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) का करीबी माना जाता है। शनिवार को उत्तराखंड बीजेपी विधायक दल ने युवा नेता धामी को अपना नया नेता चुन लिया है।
नए सीएम धामी कुमाऊं क्षेत्र (Kumaon region) के उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) जिले की खटीमा सीट (khatima seat) से दो बार विधायक रह चुके हैं, वो 45 साल के हैं। धामी पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी भी रह चुके हैं, धामी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
धामी का जन्म 16 सितंबर 1975 को पिथौरागढ़ (Pithoragarh) के डीडी हाट तहसील के टुंडी गांव (Tundi Village) में हुआ था, उनके पिता सेना में थे, इसलिए बचपन से ही अनुशासित रहे हैं।
उन्होंने मानव संसाधन प्रबंधन और औद्योगिक संबंध विषय में मास्टर डिग्री ली है। उन्होंने एलएलबी की शिक्षा प्राप्त की है। 2017 के चुनावी हसफनामे में उन्होंने अपना पेशा वकालत बताया था।
धामी ने अपनी राजनीतिक करियर की शुरूआत बीजेपी की छात्र इकाई एबीवीपी (abvp) से की थी। साल 1990 से 1999 तक जिले से लेकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे। बाद में वह एबीवीपी के प्रदेश मंत्री बनाए गए।