ताज़ा ख़बर

सिद्धू का केजरी पर तंज: बोले-पंजाब को पंजाब मॉडल की जरूरत, दिल्ली मॉडल की नहीं

ताजा खबर : पटियाला (पंजाब)। पंजाब के कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Congress leader Navjot Singh Sidhu) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) और बादल परिवार (Badal family) पर जमकर हमला बोला। सिद्धू ने ट्वीट (Tweet) करते हुए केजरीवाल से कहा कि पंजाब को दिल्ली मॉडल नहीं पंजाब मॉडल (Delhi model not Punjab model) चाहिए। वहीं बादल परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि वह जानते हैं कि उनके पास तो दूरदृष्टि है ही नहीं। बादल परिवार की गलत नीतियों के कारण ही पंजाब को थर्मल बिजली प्लांटों (hermal power plants) से उत्पादित बिजली के साथ बांध दिया गया है।

नीति पर काम न करने वाली राजनीति महज नकारात्मक प्रचार है और लोकपक्षीय एजेंडे से वंचित नेता राजनीति सिर्फ बिजनेस के लिए करते हैं। इसलिए विकास बगैर राजनीति उनके लिए कोई मायने नहीं रखती है। वह दोबारा जोर देकर कह रहे हैं कि पंजाब के विकास के लिए पंजाब मॉडल की जरूरत है।





सिद्धू ने लिखा कि दिल्ली मॉडल नहीं, दिल्ली अपनी बिजली खुद पैदा नहीं करती और इसका वितरण रिलायंस व टाटा (Reliance and Tata) के हाथों में है। जबकि पंजाब अपनी 25 प्रतिशत बिजली खुद पैदा करता है और बिजली पूर्ति पावरकॉम (power supply powercom) के जरिये करके हजारों लोगों को रोजगार भी देता है।

सिद्धू ने लिखा कि अब जरूरी सवाल है कि क्या पंजाब का बिजली मंत्री इस संबंध में कुछ कर सकता है। एक प्रतिशत भी नहीं। क्योंकि फैसला लेने के सारे अधिकार पंजाब राज्य बिजली रेगुलेटरी कमीशन के पास हैं, जो मुख्यमंत्री को सीधे तौर पर रिपोर्ट करता है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button