ताज़ा ख़बरमध्यप्रदेश

इंदौर में कोरोना: जनता कर्फ्यू के नाम से बढ़ सकता है लॉकडाउन, जनता को ज्यादा मिलेंगी रियायतें

  • आज क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी करेगी लॉकडाउन अवधि पर फैसला, रियायतें

इंदौर। इंदौर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण जिले में अब जनता कर्फ्यू के नाम से लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है। यह संकेत मंत्री तुलसी सिलावट ने शुक्रवार रात दे दिए। मंत्री ने कहा कि इंदौर में महामारी स्थिर हुई है, लेकिन संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जनता कर्फ्यू को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी है। जनता कर्फ्यू से आम लोगों को परेशानी न हो, यह फैसला शनिवार को किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार इंदौर में एक से दो सप्ताह का लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है, लेकिन इसमें रियायतें अधिक रह सकती हैं। शुक्रवार को जिला प्रसाशन और जनप्रतिनिधियों की बैठक में तय किया गया कि शनिवार को क्राइसिस मैनेजमेंट इस पर निर्णय ले लिया जाएगा।





जरूरी चीजों के लिए कुछ समय की छूट दी जाएगी, लेकिन ज्यादातर सब कुछ बंद रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी फैसले लेने का अधिकार क्राइसिस मैनेजमेंट को दे दिया है। सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों के सख्ती और बढ़ाई जा सकती है। रेसीडेंसी कोठी पर शुक्रवार को बैठक में मंत्री तुलसी सिलावट ने सभी अधिकारियों बैठक ली। बैठक के बाद मंत्री तुलसी सिलावट ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिस तरह से हो रही है जल्द हमें जनता कर्फ्यू का निर्णय लेना होगा।

यह भी पढ़ें: मप्र कोरोना की गति तेज: भोपाल-इंदौर में 10-10 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले

कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए जिले में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने की जरूरत है, शनिवार क्राइसिस मैनेजमेंट इस बात के संकेत दिए हैं, यहां 30 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ सकता है। उम्मीद जताई गई कि 25 अप्रैल के बाद हालात थोड़ा सुधरने लगेंगे। फिलहाल 19 अप्रैल सुबह तक के लिए लॉकडाउन लागू है जिसे एक से दो सप्ताह तक बढ़ाने के संकेत मिले हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button