गैजेट्स

नए नाम के साथ भारत में वापसी करेगा पबजी,गेम लवर्स की इसलिए बढ़ीं उम्मीदें

भारत (India) में पबजी गेम (PUBG GAME) के दीवानों के लिए खुशखबरी ,क्रॉफ्टन कंपनी (Crofton Company) भारत में अपना नया गेम लॉन्च करेगी। इसका नाम बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया होगा(Battleground Mobile India)। ये गेम में भी बिल्कुल पबजी की तरह एक साथ कई लोग खेल सकेंगे और इसके कंट्रोल और बाकी चीजें भी पहले की तरह ही होंगी। हालांकि इस गेम को खास तौर पर भारतीय यूजर्स (Indian users)के लिए बनाया जाएगा। इसलिए मैप और अन्य चीजों में आपको भारत से जुड़ी चीजें मिल सकती हैं। हालांकि गेम की वापसी के लिए सरकार(government) की मंजूरी जरूरी है। सरकार से सकारात्मक बातचीत(Positive conversation) के बाद ही पबजी एक बार फिर भारत में लॉन्च होगा(Will launch in india)।

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के नाम से होगा नया गेम   (A new game will be called Battleground Mobile India)इससे पहले PUBG मोबाइल इंडिया ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल(Youtube channel) पर एक टीजर पोस्ट(Teaser post) किया था। हालांकि, कुछ समय बाद ही इसे हटा लिया गया था। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी जल्द ही अपना नया गेम भारत में लॉन्च कर सकती है। गेम के नए नाम को लेकर भी पहले ही कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। अब नए नाम का ऐलान भी हो चुका है।

 

जल्द ही भारत में होगी पबजी की वापसी (PUBG will return to India soon)

पबजी गेम बनाने वाली कंपनी ने कुछ समय पहले ही बेंगलुरु ऑफिस(Bengaluru Office) के लिए लिंकडिन पर नौकरी(Job at linkedin) निकाली थी। यहां एक इन्वेस्टमेंट और स्ट्रैटेजी एनालिस्ट(Strategy analyst) के लिए आवेदन मांगे गए थे। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी जल्द ही भारत में वापसी करने वाली है। इस कड़ी में कंपनी ने अपना नया नाम भी जारी कर दिया है। नए नाम के आने से निश्चित रूप से पबजी की वापसी की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। इससे पहले एक RTI के जवाब में मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स(Ministry of electronics) एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी(Information technology) ने कहा था कि सरकार ने पबजी को बैन नहीं किया है। इसके बाद माना जा रहा था कि मंत्रालय(Ministry) ने IT Act 2000 के Section 69A के तहत इस गेम का पब्लिक एक्सेस ब्लॉक(Public access block) कर दिया है. RTI में पूछे एक सवाल के जवाब में मंत्रालय ने यह भी कहा था कि PUBG/Krafton और सरकार के बीच उस समय तक कोई आधाकारिक चर्चा नहीं हुई थी। इन सबके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि गेम की भारत में वापसी हो सकती है।

पबजी ने की पूरी तैयारी (Pabji made all preparations)
बता दें कि भारत में पबजी बैन होने के बाद कंपनी Tencent Games से पबजी मोबाइल के राइट्स वापस ले लिए थे। इसके अलावा PUBG Corporation ने भारत में हायरिंग भी शुरू कर दी थी। यही नहीं पिछले साल नवंबर में गेम का टीजर भी लॉन्च कर दिया गया था। जिसके बाद तो लगने लगा था कि गेम जल्द ही भारत में दोबारा एंट्री करेगा। इन सबके को देखते हुए लग रहा है कि कंपनी किसी भी हाल में पबजी को भारत में वापस लाना चाहती है। इसके लिए बस सरकार से हरी झंडी मिलने की देर है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button