गैजेट्स

PUBG New State का ट्रेलर हुआ लीक,जानिए कब लॉन्च होगा ये गेम

PUBG: New State लॉन्च ट्रेलर का एक हिस्सा लीक हो गया है।पिछले दिनों ही मोबाइल गेम डेवलपर कंपनी Krafton ने खुलासा किया था कि जल्द ही वह PUBG New State का लॉन्च करने वाली हैकंपनी ने एक प्रेस रिलीज जारी करके बताया कि गेम 11 नवंबर को रिलीज होगा। दावा किया जा रहा है कि यह गेम यूजर्स को मोबाइल में लगभग कंसोल जैसा एक्सपीरियंस देगा। कंपनी इस गेम को 17 भाषाओं में पेश करने वाली है। गेम 200 से ज्यादा देशों में ऐंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए रोलआउट होगा। लॉन्च से पहले गेमर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए कंपनी ने गेम का नया ट्रेलर भी रिलीज किया है।

PUBG New State की लॉन्च डेट
PUBG New State का आधिकारिक तौर पर ट्रेलर लॉन्च किया गया है। यह ट्रेलर 2.15 मिनट का है और इसमें गेम की लॉन्च डेट का खुलासा भी किया गया है, जिसके मुताबिक यह गेम आधिकारिक तौर पर 11 नवंबर 2021 को लॉन्च किया जाएगा। यूजर्स को यह जानकर खुशखबरी होगी कि इस गेम का इंतजार अब लगभग खत्म होने वाला है।

PUBG New State प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए है उपलब्ध
PUBG New State की बात करें तो यह गेम ग्लोबल मार्केट में 11 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा लेकिन इससे पहले ही इस गेम को प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। यह एंड्राइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। रिपोर्ट के अनुसार अभी तक इस गेम में 4 करोड़ से अधिक प्री-रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं।

साल 2051 में सेट है पूरा गेम
गेम साल 2051 में सेट है और इसकी थीम बेहद फ्यूचरिस्टिक और साई-फाई है। यह PUBG Mobile वाले यूनिवर्स पर ही आधारित है। गेम की कहानी Troi नाम के एक काल्पनिक शहर के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां भयंकर त्रासदी के बाद समाज दो हिस्सो में बंट गया है। Troi टाउन इस गेम का प्राइमरी मैप होगा और इसमें तीन मैप और जुड़ेंगे।

नए गेम एलिमेंट, फ्यूचरिस्टिक वीइकल और वेपन
शुरुआती गेमप्ले और लीक्स के आधार पर कहा जा सकता है कि PUBG: New State में ओरिजिनल PUBG Mobile गेम से काफी कुछ लिया गया है लेकिन इसे नया दिखाने के लिए इसमें कई जबर्दस्त ट्विस्ट के साथ गेम एलिमेंट, फ्यूचरिस्टिक वीइकल और वेपन दिए गए हैं।

‘अब तक के सबसे रियलस्टिक और अडवांस टेक्नॉलजी वाले गेम्स में से एक’
डिवेलपर Krafton ने अपने इस क्रिएशन को अब तक के सबसे रियलस्टिक और अडवांस टेक्नॉलजी वाले गेम्स में से एक बताया है। इसके साथ ही क्राफ्टन ने वादा किया है कि वह लगातार नए कॉन्टेंट और ग्लोबल सर्विस सपोर्ट देने के साथ ही ऐंटी-चीट कदम भी उठाएगा। इसके आगे डिवेलपर ने यह भी कहा कि वह कम्यूनिटी में प्लेयर्स से मिलने वाले फीडबैक को बेहद करीब से रिव्यू और ऐनालाइज करेगा और इसे इन-अपडेट्स में देखा भी जा सकेगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button