गैजेट्स

pTron Bassbuds Sports TWS ईयरबड्स भारत में लॉन्च, मिलेगी 32 घंटे की बैटरी लाइफ

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड pTron ने भारत में अपने नए वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। यह Bassbuds Sports ईयरबड्स हैं । इनकी कीमत 999 रुपये हैं। इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon India से खरीदा जा सकेगा।। ये ईयरबड्स 3 कलर ऑप्शन में उपलबध है, जिसमें ब्लूमिन्ग ब्लू, क्लासिक ब्लैक और Inspiring येलो कलर शामिल है। इसमें 32 घंटे तक का प्लेबैक टाइम और ड्यूल लॉक स्पोर्ट्स मोड उपलब्ध कराया गया है। तो चलिए जानते हैं इस Ptron Bassbuds Sports के फीचर्स।

दमदार है बैटरी
pTron के ये स्पोर्ट्स ईयरबड्स (Sports earbuds) ओवर द हुक के साथ आते हैं, जिन्हें आसानी से कानों में होल्ड (Hold in ears) किया जा सकता है। चार्जिंग केस के साथ ये ईयरबड्स 32 घंटे की बैटरी लाइफ (battery life) देते हैं। इस ईयरबड्स को फुल चार्ज होने में मात्र 1 घंटे का समय लगता है। ईयरबड्स एक इन-ईयर फिट सपोर्ट के साथ आएगा।

pTron ईयरबड्स की कनेक्टिवटी
pTron के वायरलेस ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी दी गई है। साथ ही इसे USB C फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इस ईयरफोन में IPX4 वाटरप्रूफ रेटिंग दी गई है। वायरलेस ईयरबड्स (Wireless earbuds) में 10 मीटर की कनेक्टिविटी दी गई है। मतलब इसे 10 मीटर दूर से कनेक्ट किया जा सकेगा। pTron ईयरबड्स एक 6mm ड्राइवर सपोर्ट के साथ आएगा। यह ईयरबड्स Hi-Fi स्टीरियो के साथ डीप बेस का सपोर्ट दिया गया है।

Google Assistant का मिलेगा सपोर्ट
इस ईयरबड्स को वॉयस असिस्टेंट का इस्तेमाल करके आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें ड्यूल माइक, सोलो बड्स, ऑडियो कंट्रोल जैसे कॉल, ट्रैक और वॉल्यूम कंट्रोल का सपोर्ट भी दिया गया है। कंपनी ने इसमें स्मार्ट कंट्रोल्स एचडी कॉल्स फीचर का इस्तेमाल किया है, जिसकी मदद से यूज़र को क्लियर स्मार्ट कॉल्स एक्सपीरिंयस मिलेगा। टेलर्ड फिट कंफर्ट वाले इस ईयरबड्स में Siri और Google Assistant सपोर्ट भी दिया गया है।

1,000 रुपये से कम में ये विकल्प भी हैं उपलब्ध
भारतीय मार्केट में कई ऐसे वायरलेस ईयरबड्स मौजूद हैं जिन्हें 1,000 रुपये से कम में उपलब्ध कराया जा रहा है। इनमें pTron Bassbuds Plus in-Ear True Wireless Stereo Headphones, truke Fit Pro True Wireless Earbuds, Zebronics, Zeb- Sound Bomb S1 Wireless Earbuds, WeCool Moonwalk M1 True Wireless Earbuds और Boult Audio AirBass Monopod in-Ear Wireless Bluetooth Earphones शामिल हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button