ताज़ा ख़बर

पीएम के निर्देश: पीएसए चिकित्सीय ऑक्सीजन संयंत्रों का जल्द हो क्रियान्वयन

ताजा खबर: नयी दिल्ली। कोरोना महामारी (Corona Pndemic) की दूसरी लहर (Second Wave) में ऑक्सीजन का भारी संकट (severe oxygen crisis) देखा गया था। ऑक्सीजन की कमी के कारण के सैकड़ों लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी थी। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (Prime Minister’s Citizen Assistance and Relief Fund) की मदद से देश भर में स्थापित किए जाने वाले प्रेशर स्विंग एड्जॉर्प्शन (pressure swing adjustment) चिकित्सीय ऑक्सीजन संयंत्रों (therapeutic oxygen plants) का जल्द से जल्द क्रियान्वयन सुनिश्चित करने और इसके लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया। यह तीसरी लहर से बचने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने यह बात देश भर में चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने और उसकी उपलब्धता की समीक्षा के लिए अपनी अध्यक्षता में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में कही। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, इस बैठक में मोदी को PSA चिकित्सीय ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना संबंधी प्रगति से अवगत कराया गया।





उन्हें बताया गया कि देश भर में 1500 से अधिक पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना की जा रही है। इनमें पीएम केयर्स (PM Cares) से आवंटित संयंत्रों के अलावा विभिन्न मंत्रालयों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की ओर से आवंटित संयंत्र भी शामिल हैं। PM को यह भी बताया गया कि जैसे ही यह सभी संयंत्र क्रियान्वित हो जाएंगे, वैसे ही इससे चार लाख से अधिक, आक्सीजन वाले बिस्तरों को इसका लाभ मिलेगा।

PMO के मुताबिक, मोदी ने अधिकारियों को ऑक्सीजनन संयंत्रों के संचालन व रखरखाव के लिए अस्पताल के कर्मचारियों का उचित प्रशिक्षण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में प्रशिक्षित कर्मी उपलब्ध होने चाहिए।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button