इंदौर

शिवराज के मंत्री बेतुका बयान: कहा- पेट्रोल-डीजल से कमाया मुनाफा इलाज में हो रहा खर्च

इंदौर। देश में बढ़ती कमरतोड़ महंगाई (Dearness) और हर दिन बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के दामों से जहां एक ओर जनता त्रस्त है तो वहीं दूसरी मंत्री पद की कुर्सी में बैठे लोग आम जनता को समझाने अजीबोगरीब बयान (strange statement) दे रहे हैं। मध्यप्रदेश में शिवराज के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Shivraj’s Energy Minister Pradyuman Singh Tomar in Madhya Pradesh) ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर लोगों को सलाह दी है कि गाड़ियों को घर में रखकर साइकिल चलाओ (go biking), इससे सेहत ठीक रहेगी और पैसे भी बचेंगे।

ऊर्जा मंत्री ने महंगाई की बात को स्वीकार करते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल से सरकार जो मुनाफा कमा रही है, उस पैसे को कोरोना महामारी से त्रस्त लोगों के इलाज में खर्च किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) को लिखे पत्र पर भी बात की जिसमें तीन महीने के बिजली बिल माफ (electricity bill waived) करने की मांग की गई है। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जो दरें उनकी (कमलनाथ) सरकार के समय से सुनिश्चित हैं, वही दरें अभी भी लागू हैं। उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश देश का पहला ऐसा प्रदेश है जहां सौ यूनिट बिजली सौ रुपये में मिलती है।





प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि कमलनाथ यह स्पष्ट करें कि वे किन लोगों के बिल की बात कर रहे हैं। प्रदेश में जो हाई लाइफस्टाइल (high lifestyle) जी रहे हैं, सिर्फ उनका बिजली बिल सौ से अधिक आता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) की टिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा कि वे मानसिक गर्मी (mental heat) के शिकार हो गए हैं। तोमर ने साथ ही यह भी कहा कि प्रदेश की सरकार इस बार अपने बजट का 21 हजार करोड़ रुपये सब्सिडी पर खर्च करने जा रही है।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Gmail पर सिग्नेचर क्यों करते हैं सेट? आप भी जानिए श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए