मनोरंजन

Priyanka Chopra के पति Nick का बाइक से ऐसे हुआ था ऐक्सिडेंट,वीडियो वायरल

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति निक जोनस (Nick Jonas) के एक्सिडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा एक्सीडेंट के तुरंत बाद पति निक के साथ ‘बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड्स 2021’ को पेश करने के लिए लंदन से लॉस एंजेलिस पहुंची थीं। निक के एक्सिडेंट के बाद कहा गया कि किसी टीवी शो की शूटिंग के सेट पर उनका एक्सीडेंट हुआ है। बाद में निक (Nick Bike Accident Video Viral) ने खुद इस बात की पुष्टि की थी शूटिंग के सेट पर नहीं बल्कि उनका बाइक एक्सिडेंट हो गया था। निक ने बताया था कि बाइक एक्सिडेंट में उनकी एक पसली टूट गई है। दुनियाभर में कपल के फैंस, निक को जल्दी ठीक होने की शुभकामनाएं दे रहे हैं। निक ने बाद में बताया कि वे एक बाइक एक्सीडेंट (Nick Jonas Bike Accident) का शिकार हो गए थे, वे ठीक हो रहे हैं।

प्रियंका ने लिखा प्यारा सा नोट
घटना के बाद, प्रियंका ने निक के लिए एक प्यारा सा नोट लिखा था। उन्होंने एक इमोशनल फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘एक टूटी हुई पसली भी नेचर की इस ताकत को रोक नहीं सकती है। आप जो कुछ भी करते हैं, उस पर मुझे बहुत गर्व है। आपके वर्क एथिक्स, आपके बेहतर बनने की कोशिश! आप मुझे हर रोज प्रेरित करते हैं! मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं!’

बता दें कि प्रियंका को कुछ समय पहले, राजकुमार राव और आदर्श गौरव की फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ और शोनाली बोस की ‘द स्काई इज पिंक’ में फरहान अख्तर और जायरा वसीम के साथ देखा गया था। अभी एक्ट्रेस के अगले बॉलीवुड प्रोजेक्ट का ऐलान होना बाकी है। वे इन दिनों लंदन में अपने अगले हॉलीवुड प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं।

 

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Gmail पर सिग्नेचर क्यों करते हैं सेट? आप भी जानिए श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए