ग्वालियरमध्यप्रदेश

स्टेट अचीवमेंट सर्वे: विद्यार्थियों की भागीदारी में श्योपुर पहले स्थान पर, सबसे फिसड्डी रहे खरगोन-बड़वानी

राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा का स्टैंडर्ड जानने व पूरे देश की शिक्षा व्यवस्था की परख के लिए केन्द्र सरकार का मानव संसाधन मंत्रालय नेशनल अचीवमेंट सर्वे कराता है। वर्ष 2024 में होने वाले नेशनल अचीवमेंट की तैयारियों के क्रम में शिक्षा विभाग स्वयं सिद्धी कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा नौंवी के विद्यार्थियों का स्टेट अचीवमेंट सर्वे करा रहा है। यह सर्वे हिंदी,अंग्रेजी,गणित,विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय का होगा।

भोपाल/श्योपुर। मप्र के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा नौंवी के छात्र-छात्राओं का पढ़ाई का स्तर जानने के लिए शिक्षा विभाग स्टेट अचीवमेंट सर्वे करा रहा है। अभी हिंदी और अंग्रेजी विषय को लेकर अचीवमेंट सर्वे हो चुका है। इस सर्वे में भागीदारी करने में श्योपुर जिले के विद्यार्थी पूरे मध्यप्रदेश में अव्वल है। अंग्रेजी विषय के सर्वे में श्योपुर जिले के 61.03 प्रतिशत बच्चों ने भाग लिया है। जो सबसे ज्यादा है,क्योंकि इतनी भागीदारी मप्र के किसी जिले के बच्चों के द्वारा नहीं की गई है। शिक्षा विभाग के अफसर इस उपलब्धि से उत्साहित है और प्रयास कर रहे है कि आगामी सर्वे में बच्चों की भागीदारी शत प्रतिशत हो।

बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा का स्टैंडर्ड जानने व पूरे देश की शिक्षा व्यवस्था की परख के लिए केन्द्र सरकार का मानव संसाधन मंत्रालय नेशनल अचीवमेंट सर्वे कराता है। वर्ष 2024 में होने वाले नेशनल अचीवमेंट की तैयारियों के क्रम में शिक्षा विभाग स्वयं सिद्धी कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा नौंवी के विद्यार्थियों का स्टेट अचीवमेंट सर्वे करा रहा है। यह सर्वे हिंदी,अंग्रेजी,गणित,विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय का होगा। इस सर्वे में भागीदारी करने वाले बच्चों से आॅनलाइन प्रश्न पूछ जाएंगे। जिनका जबाव बच्चों को मोबाइल, टेबलेट या लेपटॉप के माध्यम से आॅनलाइन ही देना होता है। शिक्षा विभाग के एडीपीसी मानसिंह परमार ने बताया कि 5 अगस्त से 10 अगस्त तक हिंदी विषय का सर्वे हो चुका है। वहीं 12 अगस्त से 16 अगस्त तक अंग्रेजी विषय का अचीवमेंट सर्वे किया गया। इसमें श्योपुर जिले के कक्षा नौंवी के दर्ज 6965 बच्चों में से 4251 बच्चों के द्वारा भागीदारी की गई। जबकि हिंदी के सर्वे में 2931 बच्चों ने भागीदारी की। दोनों विषयों में श्योपुर जिले के जितने प्रतिशत बच्चों ने भागीदारी की,उससे ज्यादा मप्र के किसी भी जिले के बच्चों के द्वारा इस सर्वे में भागीदारी नहीं की गई।

नीमच दूसरे तो अलीराजपुर तीसरे स्थान पर
12 अगस्त से 16 अगस्त तक चले अंग्रेजी विषय के स्टेट अचीवमेंट सर्वे में कक्षा नौंवी के छात्र-छात्राओं की भागीदारी में श्योपुर पूरे मप्र में पहले स्थान पर,नीमच दूसरे और अलीराजपुर तीसरे स्थान पर है। वहीं बडबानी और खरगौन फिसड्डी बने है। क्योंकि भोपाल स्तर से जारी हुई सूची में बडबानी का नाम 51 वें और खरगौन का नाम 52 वें स्थान पर है। ग्वालियर, मुरैना, सागर, शिवपुरी, भिंड और भोपाल जैसे बडे जिले में टॉप टेन जिलों की सूची से बाहर है। बता दें कि इसके पहले हिंदी विषय के सर्वे में श्योपुर पहले, खंडवा दूसरे,बेतूल तीसरे, नर्मदापुरम चौथे और बालाघाट पांचवे स्थान पर रहा है।

अंग्रेजी विषय के सर्वे में टॉप टेन जिले
क्र जिला दर्ज बच्चे भागीदारी प्रतिशत
01 श्योपुर 6965 4251 61.03
02 नीमच 8551 3446 40.54
03 अलीराजपुर 8165 3538 37.77
04 बेतूल 22565 7449 33.01
05 खंडवा 17262 5673 32.86
06 नर्मदापुरम 12521 3886 31.04
07 सीहोर 14099 4030 28.58
08 छिंदवाडा 29251 8355 28.56
09 देवास 15840 4501 28.42
10 बुरहानपुर 7145 2024 28.33

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button