गैजेट्स

Realme Book Slim के लॉन्च से पहले कीमत का हुआ खुलासा,जानें कितना होगा खास

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी 18 अगस्त को अपने पहले लैपटॉप RealmeBook को लॉन्च करने वाली है।रियलमी के इस लैपटॉप की मार्केट में सीधी टक्कर Xiaomi के Mi Notebook सीरीज है।कंपनी ने यह जानकारी वीबो पर दी। लैपटॉप को कंपनी सबसे पहले चीन में लॉन्च करेगी। चीन में इस लैपटॉप को रियलमी 828 फेस्टिवल के दौरान पेश किया जाएगा। इसी बीच लॉन्च से पहले आई एक लीक में चीन में लॉन्च होने वाले रियलमी लैपटॉप की कीमत का खुलासा कर दिया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार एक ऑफलाइन स्टोर से इस अपकमिंग लैपटॉप की कीमत का पता चल गया है। यह ऑफलाइन स्टोर इस अपकमिंग लैपटॉप को एक बैनर के जरिए प्रमोट कर रहा था। इसमें रियलमी बुक की शुरुआती कीमत भी बताई गई थी। बैनर के अनुसार चीन में रियलमी बुक की शुरुआती कीमत 4699 युआन (करीब 53,800 रुपये) होगी। आइये जानते हैं इस लैपटॉप के क्या फीचर्स हैं और यह भारत में कब और कैसे लॉन्च हो रहा है…

मिलेंगे ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
रियलमी चाइना ने हाल में कन्फर्म किया था कि लैपटॉप में 3:2 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ 14 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 2160×1440 पिक्सल के साथ 2K रेजॉलूशन ऑफर करता है। यह लैपटॉप 16जीबी के DDR4 रैम के साथ आएगा। प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी इसमें Intel Xe ग्राफिक्स के साथ इंटेस 11th जेनरेशन कोर i5-1135G7 ऑफर करने वाली है। लैपटॉप में PCIe SSD स्टोरेज मिलेगी और यह 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। यह लैपटॉप काफी पतला और हल्का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि इस लैपटॉप की थिकनेस केवल 14.9mm है।

Realme Book Slim में डुअल स्पीकर के साथ माइक्रोफोन मिलेगा। कीबोर्ड बैकलाइट सपोर्ट के साथ आ सकती है। पावर बैकअप के लिए इस लैपटॉप में 54Whr की बैटरी मिल सकती है जिसके साथ 65W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। लैपटॉप में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में USB 3.2 Gen 1 टाईप-ए पोर्ट, दो USB 3.1 टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक मिलेगा।

कब हो रहा है लॉन्च
रियलमी का यह लॉन्च ईवेन्ट 18 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा। इस ईवेन्ट से लोग रियलमी के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर जुड़ सकेंगे। इसी ईवेन्ट में रियलमी अपना लेटेस्ट रियलमी जीटी और उसका मास्टर इडिशन भी ग्राहकों के सामने लेकर आएगा।

Realme Book (Slim) लैपटॉप : कीमत
Twitter पोस्ट की माने तो Realme Book (Slim) लैपटॉप को चीन में 4,699CNY (करीब 54,000 रुपये) की कीमत में पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो रियलमी का यह लैपटॉप भारत में 55 हजार रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button