प्रमुख खबरें

गांव में भावुक होकर नतमस्तक हुए राष्ट्रपति कोविंद

प्रमुख खबरें: नई दिल्ली। देश के सर्वोच्च पद पर आसानी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) एक भावुक इंसान हैं। राष्ट्रपति कोविंद आज अपने गांव कानपुर (Kanpur) देहात पहुंचे।

जैसे ही वह अपने गांव परौंख (Village Paraunkh) के पास हैलीपैड पर उतरे वह भावुक हो गए। कोविंद ने अपनी जन्मभूमि की मिट्टी को माथे से लगाने के लिए वह नतमस्तक हो गए। उनकी इस सहजता को देखकर हर कोई हैरान रह गया।

राष्ट्रपति अपने बचपन के दोस्त कृष्ण कुमार (Childhood friend Krishna Kumar) से भी मुलाकात की। कानपुर कैंट (Kanpur Cantt) में वह अपने बीमार दोस्त से मिलने उनके घर पहुंचे।

अपने दोस्त को देखकर वह बहुत ही खुश बसे पहले तो उन्होंने अपनी गांव की मिट्टी को छूकर माथे से लगाया और फिर नमन किया। राष्ट्रपति भवन (President’s House) की तरफ से ये जानकारी दी गई है।

राष्ट्रपति ने अपने दोस्त कृष्ण कुमार से कहा कि जब से उन्हें उनके बीमार होने की जानकारी मिली तब से वह उनसे मिलने के लिए वह बेचैन थे, अब उनसे मिलकर वह काफी खुश हैं। इसके साथ ही राम नाथ कोविंद ने ये भी साफ किया कि वह राष्ट्रपति की नहीं बल्कि एक दोस्त की हैसियत से उनके घर पहुंचे हैं।





राष्ट्रपति से मिलने उनके एक और दोस्त मधुसूदन अग्रवाल (Madhusudan Agarwal) भी कृष्ण कुमार के घर पहुंचे थे। दोनो दोस्तों से मिलकर वह काफी खुश हुए। कृष्ण कुमार के बेटे विकास अग्रवाल (Vikas Agarwal) ने बताया कि मुलाकात के दौरान राजनीति या व्यापार को लेकर कोई भी बातचीत वहां नहीं हुई। राष्ट्रपति ने पहले ही कहा था कि एक दोस्त की हैसियत से वह उनके घर पहुंचे हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button