प्रमुख खबरें

1 जून से देश में अनलॉक की तैयारी, दिल्ली, मध्यप्रदेश, उप्र, महाराष्ट्र सहित किन राज्यों की जाने क्या है तैयारी

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण का असर कम होता जा रहा है, कई राज्यों ने लॉकडाउन में ढील (unlock) देने की तैयारी शुरू कर दी है। 1 जून से दिल्ली  (Delhi), यूपी (UP) , मप्र (MP), महाराष्ट्र (Maharashtra) की सरकारें संक्रमण को ध्यान में रखते हुए धीरे धीरे अनलॉक किया जाएगा। जबकि राजस्थान (rajsthan) और पंजाब (panjab) राज्यों में संक्रमण ज्यादा होने से फिलहाल सख्ती की जा रही है।

जानिए किन राज्यों में क्या हैं संक्रमण के हालात

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 1 जून से सख्त लॉकडाउन से ढील दी जा सकती है। दिल्ली में 20 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने शुक्रवार को 31 मई से चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खोलने के क्रम में सबसे पहले कंस्ट्रक्शन और फैक्ट्रियों की आर्थिक गतिविधियों को फिर से का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि दिल्ली में 1000 से कम केस आने पर 1 जून से ढील दी जा सकती है। बता दें दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 36 फीसदी को पार कर चुका था, जो अब फिलहाल दो फीसदी के नीचे आ चुका है।

मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश (MP) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) 1 जून से लॉकडाउन में ढील देने का फैसला किया है। फिलहाल राज्य सरकार सिर्फ उन जिलों में लॉकडाउन की सख्तियों को धीरे-धीरे कम कर रही है, जहां कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से कम है। मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने गुरुवार ट्वीट (Tweet) दी थी कि प्रदेश में निर्माण कार्य और अन्य कारोबारी गतिविधियों को 1 जून से शुरू किया जाएगा। सरकारी दफ्तरों को भी 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खोला जाएगा।

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा है कि प्रदेश में फिलहाल पाबंदियां जारी रहेंगी और इसे धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों को भी कुछ छूट मिल सकती है, जबकि सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या को मौजूदा स्थिति से 15 फीसदी तक बढ़ा सकते हैं। हालांकि सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि रेस्तरां, मॉल, मल्टीप्लेक्स जैसे प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

हरियाणा: हरियाणा (hariyana) में लॉकडाउन की वजह से कोरोना के मामलों में लगातार कमी आई है, लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) फिलहाल कोई जोखिम नहीं उठाया चाहते हैं। ऐसे में 24 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया था। अब गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने भी कहा है कि जब तक संक्रमण दर करीब 9 फीसदी है, तब तक लॉकडाउन में कोई छूट नहीं दी जाएगी। अनिल विज ने कहा कि दुकानदारों को आॅड-ईवन फॉमूर्ले के अनुसार दुकानें खोलने की अनुमति दी गई थी, जिसके तहत वे अब सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच अपनी दुकानें खोल सकेंगे।

उत्तरप्रदेश में कारोबारियों में मिल सकती है छूट
उत्तर प्रदेश में भी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां 31 मई तक लागू है। 1 जून से उत्तरप्रदेश में लॉकडाउन तो पूरी तरह से नहीं हटेगा, हालांकि कुछ ढील दी जा सकती है। संक्रमण दर कम होने की स्थिति में कुछ ओद्यौगिक इकाईयों को छूट दी जा सकती है। यदि बीते 24 घंटे की बात की जाए तो कोविड-19 संक्रमित 188 और लोगों की मौत हो गई तथा 3278 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। ऐसे में सरकार किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहती है। जिन जिलों में संक्रमण दर बेहद कम है, सिर्फ उन्हीं जिलों में छूट दी जा सकती है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button