खेल

सिंधू बोलीं: कोरोना से प्रभावित नहीं हुई टोक्यो ओलंपिक की तैयारी

खेल : नयी दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भाग लेने से पहले भारत की स्टार (star of india) और विश्व बैडमिंटन चैंपियन खिलाड़ी पीवी सिंधू (World badminton champion player PV Sindhu) ने अपने खेल को लेकर बड़ा बयान दिया। सिंधू ने कहा कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण मिले ब्रेक ने असल में उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनाया क्योंकि इससे उन्हें अपनी तकनीक और कौशल (technology and skills) पर काम करने का पर्याप्त समय मिला। महामारी के कारण पिछले साल रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता (Rio Olympic silver medalist) सिंधू की टोक्यो ओलंपिक की तैयारियां प्रभावित हुईं थी लेकिन उनका मानना है कि इससे फायदा हुआ।

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ने वर्चुअल बातचीत के दौरान कहा, मुझे लगता है कि महामारी के दौरान ब्रेक उपयोगी था क्योंकि मुझे अधिक सीखने और अपनी तकनीक तथा कौशल पर ध्यान देने का मौका मिला इसलिए मैं कहूंगी कि इससे मदद मिली। उन्होंने कहा, इससे मेरी ओलंपिक की तैयारी अधिक प्रभावित नहीं हुई क्योंकि मुझे लगता है कि मुझे पर्याप्त समय मिला।





सिंधू ने कहा, अधिकांश समय हमारे पास ट्रेनिंग का समय नहीं होता इसलिए मुझे लगता है कि पहली बार हमें असल में ट्रेनिंग का पर्याप्त समय और ओलंपिक के लिए तैयार होने का मौका मिला। दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू महिला एकल में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय हैं। उन्हें अपने से कम रैंकिंग वाली इजराइल की पोलिकारपोवा सेनिया (Israel’s Polikarpova Senia) और हांगकांग की च्युंग एनगान यी (Hong Kong’s Cheung Ngan Yi) के साथ आसान ग्रुप जे में रखा गया है।

भारतीय खिलाड़ी ने कहा, मुझे यकीन है कि उम्मीदें होंगी, हर बार की तरह जिम्मेदारी होगी लेकिन उम्मीद करती हूं कि आपके प्यार और समर्थन से मैं पदक के साथ देश वापस लौटूंगी। सिंधू ने हालांकि कहा कि उन्हें ओलंपिक में दर्शकों की कमी खलेगी क्योंकि कोविड-19 महामारी (covid-19 pandemic) के कारण खेलों का आयोजन खाली स्टेडियमों में होगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button