जबलपुर

प्रणय वर्मा Madhya Pradesh हाईकोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त,राष्ट्रपति ने लगाई मुहर

भारत के राष्ट्रपति (President of India) ने अधिवक्ता प्रणय वर्मा को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) का न्यायधीश नियुक्त किया है। वे हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश विपिन चंद्र वर्मा के पुत्र हैं। दरअसल, इस साल 2 मार्च 2021 को जारी एक बयान में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने प्रणय वर्मा को न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की थी। ऐसे में अब भारत सरकार ने वर्मा को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जज के रूप में नियुक्ति दी है। तीन साल बाद मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में किसी अधिवक्ता को जज बनाया गया है। इस वजह से बार में खुशी व्याप्त है।

इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी की गई है। इसमें लिखा है कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 217 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त अधिकारी का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रपति प्रणय वर्मा को उनके पदभार गृहण करने की तिथि से मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायधीश के रूप में नियुक्त करते हैं।

ये 9 नए नामों की सिफारिश की गई थी
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में नियुक्तियों के लिए सीजेआई एनवी रमना के नेतृत्व वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की तरफ 9 नाम भेजे गए थे। इनमें कर्नाटक के मुख्य न्यायाधीश एएस ओका भी हैं, जो सभी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों में सबसे वरिष्ठ मुख्य न्यायाधीश हैं। गुजरात के मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ, सिक्किम के मुख्य न्यायाधीश जेके माहेश्वरी, तेलंगाना की मुख्य न्यायाधीश हिमा कोहली भी शामिल हैं। हिमा कोहली हाईकोर्ट की एकमात्र सेवारत महिला मुख्य न्यायाधीश भी हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button