ज्योतिष

बुधवार के दिन करें भगवान गणेश की स्तुति,बन जाएंगे सारे बिगड़े काम

ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, बुध ग्रह (Mercury Planet) को ग्रहों का राजकुमार माना गया है। बुधवार (Wednesday) का संबंध भगवान गणेश जी (Lord Ganesha) है। गणेशजी को विघ्नहर्ता कहा जाता है। भगवान गणेश स्वयं रिद्धि-सिद्धि के दाता और शुभ-लाभ के प्रदाता हैं। बुध ग्रह की चर और सौम्य मानी गई है, ये हरे रंग का है, इसका रत्न पन्ना है। इस दिन कुछ खास करने से इस ग्रह से संबंधित शुभ फल मिलने लगते हैं। हम आपको शास्त्रों में बुधवार के दिन बताए गए उपायों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो बेहद लाभकारी हैं और जो आपको आर्थि‍क लाभ के साथ उन्नति भी देंगे।

कहते हैं कि आपके अच्छे कर्म आपकी किस्मत को बदल सकते हैं। आपको प्रयास करना चाहिए कि हम दिन की शुरुआत में यह बात ठान लें कि रोजाना एक अच्छा काम जरुर करें। ऐसे में बुधवार के दिन आपको कुछ ऐसे घरेलू टोटके जरुर करने चाहिए, जिससे आपके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़े

बुधवार का दिन विशेष रूप से गणेशजी का होता है, इसीलिए आपको इस दिन गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना विशेष लाभ देगा।

इसके अलावा आप गणेश मंदिर जाकर उन्हें दूर्वा अर्पित करें और लड्डू का भोग जरूर लगाएं।

सिंदूर का तिलक
बुधवार के दिन घर से बाहर निकलने से पहले सिंदूर का तिलक लगाना आपके लिए शुभ फलदायी हो सकता है। बुधवार के दिन इस दिन हरे रंग (Green color) का वस्त्र धारण करें।

इस दिशा में यात्रा करना लाभदायी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार के दिन दक्षिण, पूर्व (Southeast) या दक्षिण-पश्चिम दिशा (Southwest direction) या उत्तर व पश्चिम (North and west) में यात्रा करना बेहद शुभ माना जाता है। किसी शुभ काम के लिए इस दिशा में यात्रा करना भी फलदाई साबित होगा।

सफलता के लिए करें ये कार्य
अगर आप लेखन, बैंक, कला के क्षेत्र में या फिर ज्योतिष क्षेत्र में कुछ नया करना चाहते हैं या फिर इस क्षेत्र हाथ आजमाना चाहते हैं तो बुधवार का दिन आपके लिए काफी मंगलदायी होगा।

किन्नरों से लें आशीर्वाद
बुधवार के दिन किन्नरों (transgender) से आशीर्वाद लेना शुभ होता है। इससे आपके कार्य सिद्ध होंगे। आपकी कोशिश ये रहनी चाहिए कि आज के दिन किन्नरों को कुछ दान जरूर दें। यह उपाय आपके लिए बहुत लाभकारी होगा।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button