भोपाल

व्हीलचेयर पर दिखने वाली प्रज्ञा दिखी बॉस्केट बॉल के कोर्ट में, कांग्रेस का तंज

भोपाल: भोपाल। अमूमन व्हीलचेयर (wheelchair) पर दिखने वाली भोपाल की भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Bhopal BJP MP Pragya Singh Thakur) का गुरुवार का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हुआ है, जिसमें वह बास्केट बॉल के कोर्ट (basketball court) में बॉल को जमीन पर पटकते हुए तेजी से आगे बढ़कर बास्केट में डालती नजर आ रही हैं। इस पर विपक्षी कांग्रेस ने तंज कसा है।

भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर गुरुवार को शहर स्थित शक्ति नगर के बास्केटबॉल मैदान पर पौधरोपण कार्यक्रम (Plantation Program on Basketball Ground) में शामिल होने पहुंची थीं। मैदान पर खिलाड़ियों को अभ्यास करता देख वह उनके बीच पहुंच गईं और बास्केटबॉल उठा कर 15-20 बार जमीन पर पटकते हुए करीब 20 कदम तेजी से चलीं और उन्होंने बॉल को वहां लगे बास्केट (नेट) में डाल दिया। इस पर वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाते हुए खुशी जाहिर की। यह सब वायरल हुए वीडियो में नजर आ रहा है।

इस पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja, media coordinator of Madhya Pradesh Congress) ने एक विज्ञप्ति जारी कर तंज कसते हुए कहा, भोपाल की भाजपा सांसद साध्वी ठाकुर को अभी तक व्हीलचेयर पर ही देखा था, लेकिन आज उन्हें भोपाल में स्टेडियम (Stadium in Bhopal) में बास्केटबॉल पर हाथ आज़माते देखा तो बड़ी ख़ुशी हुई। उन्होंने कहा, अभी तक यही पता था कि किसी चोट के कारण वह ठीक से खड़ी और चल-फिर भी नहीं सकती हैं। सलूजा ने कहा ईश्वर उन्हें हमेशा स्वस्थ रखें। कांग्रेस नेता ने प्रज्ञा के बास्केटबॉल खेलने के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी साझा किया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button