ताज़ा ख़बर

कर्नाटक का अगला सीएम कौन, प्रधान और रेड्डी आज शाम करेंंगे तय

ताजा खबर : बंगलूरू। मुख्यमंत्री (CM) पद से हटाए गए बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) के बाद कर्नाटक (Karnataka) का नया मुख्यमंत्री (new chief minister) कौन होगा, इसका एलान आज शाम तक हो सकता है। इस कुर्सी की दौड़ के लिए केंद्रीय मंत्री प्रह्ललाद जोशी (Prahlad Joshi), बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि (CT Ravi), राष्ट्रीय आयोजन सचिव बीएल संतोष (BL Santosh) और राज्य विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी (Vishweshwar Hegde Kageri) के नाम बताएं जा रहे हैं। पार्टी सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) और जी कृष्ण रेड्डी (G Krishna Reddy) को केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है और दिल्ली से रवाना हो गए हैं और अब वह नए मुख्यमंत्री का चयन करेंगे।

बता दें कि कल 26 जुलाई को ही कर्नाटक की भाजपा सरकार (BJP government) को दो साल पूरे हुए थे। और इसी दिन बीएस येदियुरप्पा को अपनी कुर्सी से इस्तीफा (Resignation) देना पड़ा था। अब हर किसी की नजर इस बात पर टिकी है कि राज्य का अगला सीएम कौन होगा। कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री की रेस में कई नामों की चर्चा है, लेकिन नामों का खुलासा न होने के कारण राज्य की सियासत गरमाई हुई है।





पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी एल संतोष पहले से ही बेंगलुरू में डेरा डाले हुए हैं और पार्टी नेताओं से बैठकें कर रायशुमारी कर रहे हैं। येदियुरप्पा कर्नाटक के प्रभावशाली लिंगायत समुदाय (influential Lingayat community) से आते हैं। ऐसी चर्चा है कि लिंगायत समुदाय के ही किसी प्रभावशाली नेता को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपने पर भाजपा में विचार चल रहा है।

येदियुरप्पा ने सोमवार को मुख्यमंत्री के रूप में अपने दो साल का कार्यकाल पूरा किया। इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा की थी। इसके बाद उन्होंने राज्यपाल थावरचंद गहलोत से राजभवन में मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button