गैजेट्स

लॉन्च होने वाला है दमदार Moto G200 फोन! मिलेंगे धांसू फीचर्स

Motorola जल्द ही दो फ्लैगशिप हैंडसेट लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 108 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा मिलेगा और ये स्नैपड्रैगन के तगड़े प्रोसेसर से लैस होगा। यह स्नैपड्रैगन 888 SoC का ओवरक्लॉक्ड वेरिएंट है। Moto G200 को हाल ही में Motorola ने यूरोप में लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन 108-मेगापिक्सेल ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा साथ ही साथ इसमें स्नैपड्रैगन 888+ SoC दिया जा सकता है। जानकारी के अनुसार ये स्मार्टफोन भारत में अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। ये स्मार्टफोन बेहतरीन फीचर्स से लैस होगा और इसका डिजाइन भी बेहद ही दमदार होने वाला है। बता दें की Motorola ने हाल ही में अपना दमदार फीचर्स वाला Moto G200 स्मार्टफोन लॉन्च किया था (Moto G200 Price in India) जो कि हाई एंड स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है

हालांकि, एक लेटेस्ट ट्वीट में टिपस्टर देबयान रॉय में ये बताया कि “फोन को पहले ही वैश्विक स्तर पर मोटोरोला G200 के रूप में लॉन्च किया जा चुका है और अबतक 30 नवंबर की लॉन्च डेट कंफर्म है, लेकिन थोड़ी देरी की संभावना है, अगर ऐसा होता है तो फोन दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में लॉन्च होगा लेकिन भारत लॉन्च की पुष्टि की गई है और यह रद्द नहीं होगा!”

Moto G200 के स्पेसिफिकेशन्स
Moto G200 में 6.8-इंच की फुल-HD+ डिस्प्ले (1,080×2,460 pixels) IPS LCD display (144Hz रिफ्रेश रेट), Qualcomm Snapdragon 888+ SoC प्रोसेसर ऑफर किया जा सकता है। अगर बात करें रैम की तो इसमें 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज ऑफर की जा सकती है।

Moto G200 कैमरा

Moto G200 5G फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.9 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया है जो 9-in-1 UltraPixel binning टेक्नोलॉजी पर काम करता है। रियर कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोटोरोला मोटो जी200 5जी फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Moto G200 बैटरी
आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन्स में दमदार बैटरी ऑफर की जा रही है और ऐसे में Moto G200 में भी 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 33W की फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है। बैटरी और चार्जिंग अगर पावरफुल हो तो स्मार्टफोन चलाने का एक्सपीरियंस काफी बेहतरीन हो जाता है।

Moto G200कीमत
Moto G200 को यूरोप में EUR 449 (लगभग 37,600 रुपये) में बहका जा रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी इसकी कीमत यूरोप की कीमत के आस-पास हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी भारत में Moto G31, Moto G51 और Moto G71 को भी जल्द ही लॉन्च कर सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button