मध्यप्रदेशसतना

मैहर में भाजपा-कांग्रेस के बीच छिड़ा पोस्टर वार, राजधानी तक हो रही चर्चा

कांग्रेस ने एक होर्डिंग नए साल पर मैहर के कुछ इलाकों में टांगी। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व कांग्रेस नेता धर्मेश घई द्वारा तैयार कराई गई होर्डिंग में ‘नया साल नई सरकार, मिटेगा अंधकार, आ रही है कमलनाथ सरकार’ का नारा है।

सतना। मध्यप्रदेश में इसी विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव से पहले ही प्रदेश में पोस्टर वार भी शुरू हो गया है। ऐसा कई शहरों में देखने को मिल रहा है। अब ताजा मामला देखने को मिला है मशहूर त्रिकूट वासिनी मां शारदा की नगरी मैहर में। यहां पर भी भाजपा और कांग्रेस के बीच खूब पोस्टर वार देखने को मिल रहा है। यहां पर कांग्रेस द्वारा लगाई गई एक होर्डिंग के जवाब में भाजपा नेता द्वारा लगाई गई होर्डिग सतना से लेकर राजधानी भोपाल तक चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल कांग्रेस ने एक होर्डिंग नए साल पर मैहर के कुछ इलाकों में टांगी। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व कांग्रेस नेता धर्मेश घई द्वारा तैयार कराई गई होर्डिंग में ‘नया साल नई सरकार, मिटेगा अंधकार, आ रही है कमलनाथ सरकार’ का नारा है।

भाजपा ने जनमानस को सावधान रहने किया आग्रह
इसी के साथ ‘बहुत हुई महंगाई की मार, आ रही है कमलनाथ सरकार’ का नारा लिखकर भाजपा सरकार पर तंज भी कसा गया है। कांग्रेस की इस होर्डिंग का जवाब मैहर के पूर्व मंडी अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय राय ने होर्डिंग के जरिए ही जिस चुटीले अंदाज में दिया उसकी चर्चा राजनीतिक गलियारों में खूब हो रही है। संजय राय ने कांग्रेस की होर्डिंग के जवाब में जनमानस को सावधान रहने का आग्रह करते हुए ‘नहीं चाहिए बंटाढार, झूठे वादों वाली सरकार’ की होर्डिंग लगाकर कांग्रेसी होर्डिंग का पुरजोर जवाब दिया है।

भाजपा ने भी घेरा
भाजपा की होर्डिंग में 1993 से 2003 के बीच के कार्यकाल को बंटाढार का कार्यकाल बताते हुए गड्ढों में तब्दील सड़को, भटकते किसानों, ठप सिंचाई योजनाओं व प्रदेश के बीमारू राज्य में तब्दील होने की कहानी बयां की गई है तो वर्ष 2018 में बनी कांग्रेस सरकार को झूठनाथ की सरकार बताते हुए कर्जमाफी व युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात को झूठ बताया गया है। इसी के साथ होर्डिंग में भाजपा सरकार की तीर्थदर्शन ,लाड़ली लक्ष्मी, संबल व प्रधानमंत्री आवास जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं को 2018 में बंद करने तथा किसानों को सम्मान निधि से वंचित रखने व कोरोना संक्रमण को गंभीरता से न लेने पर भी कांग्रेस को घेरा गया है।

राहगीरों को आकर्षित कर रहे कांग्रेस होर्डिंग्स
मैहर के विभिन्न चौराहों पर भाजपा व कांग्रेस द्वारा लगाई गई होर्डिंग अनायास ही राहगीरों को आकर्षित कर रही हैं और लोग राजनीतिक चटखारे लेकर इसे पढ़कर वायरल भी कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस होर्डिंग वार में अलग-अलग दलों में रहने के बावजूद एक-दूसरे के साथ सौहाद्रतापूर्ण व्यवहार के लिए पहचाने जाने वाले मैहर के दो चर्चित नेता संजय राय और धर्मेश घई आमने-सामने आ गए हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button