गैजेट्स

Portronics ने हैवी फीचर्स से लोडेड सस्ती स्मार्टवॉच Kronos Beta भारत में की लॉन्च

Portronics ने अपनी नई स्मार्टवॉच  Kronos Beta को भारत (India) में लॉन्च कर दिया है । इस स्मार्टवॉच की कीमत 3,999 रुपये है। ब्लैक, ग्रे और रोज पिंक कलर ऑप्शन में आने वाली इस वॉच को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा मुख्य ऑनलाइन पोर्टल्स से खरीदा जा सकता है। कंपनी की इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच में रियल टाइम हार्ट-रेट मॉनिटर, लंबी बैटरी लाइफ और 100 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं। कुछ अधिक प्रीमियम स्मार्टवॉच के समान, पोर्ट्रोनिक्स क्रोनोस बीटा अपने बिल्ट-इन स्टोरेज का उपयोग करके ऑफ़लाइन म्यूजिक प्लेबैक ऑप्शन के साथ आता है। एक्टिविटीज की लिस्ट को ट्रैक करने के लिए आपको प्रीलोडेड स्पोर्ट्स मोड भी मिलते हैं।आइए जानते हैं डीटेल

Portronics Kronos Beta के फीचर्स (Features)
Portronics Kronos Beta में 1.28 इंच की TFT राउंड डिस्प्ले है जिसके साथ टच का भी सपोर्ट है। इस वॉच में 512MB की  स्टोरेज है जिसमें 300 गानों को स्टोर किया जा सकेगा। इसमें 24/7 हर्ट रेट मॉनिटरिंग और 10 स्पोर्ट्स मोड्स दिए हैं जिनमें रनिंग, वॉकिंग और स्टेयर स्टेप्स आदि शामिल हैं।

Portronics में 100 वॉच फेसेज हैं। इसके अलावा आप companion एप के जरिए खुद की वॉच फेसेज भी बना सकते हैं। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.1 है। इसमें वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है। इसकी बॉडी एल्यूमीनियम और पॉलीकार्बोनेट की है। इसमें 240mAh की बैटरी है जिसके बैकअप को लेकर सात दिनों का दावा किया गया है।

Portronics Kronos Beta की कीमत (price)
Portronics Kronos Beta स्मार्टवॉच में ब्लैक, ग्रे और रोज पिंक कलर में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी गई है। इसे Portronics की वेबसाइट और तमाम ऑनलाइन पोर्टल से खरीदा जा सकता है। इस वॉच का मुकाबला भारत में एमआई, रेडमी, अमेजफिट और फायरबोल्ट जैसी कंपनियों की स्मार्टवॉच से होगा।

 

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button