गैजेट्स

7 दिन के बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च हुई Portronics Kronos Y1 Smartwatch,जानें कीमत

इंडियन इलेक्ट्रोनिक ब्रांड पोर्ट्रोनिक्स ने अपने एक नई बजट स्मार्टवॉच Portronics Kronos Y1 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च की है। जो स्मार्ट कॉलिंग फीचर के साथ आती है। ये एक अफोर्डेबल स्मार्टवॉच है। इसकी खास बात ये है कि इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट दिया गया है। इतना ही नहीं इसमें ब्लड प्रेशर मॉनिटर, हार्ट रेट मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर जैसे कई हेल्थ बेस्ड फीचर्स भी दिए गए हैं। यूजर्स को इसमें 7 दिन तक की बैटरी भी मिलेगी। इससे न सिर्फ आप रोजाना की अपनी फिजिकल एक्टिविटीज पर बल्कि अन्य बहुत सी चीजों पर भी निगरानी रख सकते हैं।पोर्टोनिक्स की नई Kronos Y1 स्मार्टवॉच 1.75 इंच के HD डायनामिक डिस्प्ले और सॉफ्ट सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आती है।

Portronics Kronos Y1 की भारत में कीमत
पोर्ट्रोनिक्स क्रोनोस Y1 स्मार्टवॉच को भारत में 3,399 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इससे पहले इसे आधिकारिक वेबसाइट पर 3449 रुपये में लिस्ट किया गया था। इसके अलावा, अमेज़न पर इसे 3,299 रुपये और 3,399 में खरीदा जा सकता है और फ्लिपकार्ट इसे 3,299 रुपये में सेल कर रहा है। यह ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और यह 12 महीने की वारंटी के साथ आता है।

Portronics Kronos Y1 के स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टवॉच में कंपनी ने 1.75 इंच की एचडी डिस्प्ले दी है जिसका रिजॉल्यूशन 240×280 पिक्सल है। यह एक डायनेमिक डिस्प्ले है जिसमें कर्व्ड ग्लास दिया गया है। वॉच में ब्लूटूथ वी5 का सपोर्ट है और यह ब्लूटूथ कॉलिंग को भी सपोर्ट करती है। इसके इनबिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकरों की मदद से यूजर कॉल करने के साथ रिसीव भी कर सकता है। यूजर इस स्मार्टवॉच को रिमोट शटर और म्यूजिक कंट्रोलर की तरह भी इस्तेमाल कर सकता है। डिवाइस में 64 एमबी की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है।

Portronics Kronos Y1 में कई तरह की हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स देखने को मिलती हैं। यह ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन (SpO2) मॉनिटरिंग और स्लीप ट्रैकिंग भी कर सकती है। वॉच में कई तरह के स्पोर्ट्स मोड जैसे वॉकिंग, रनिंग, साइकलिंग, स्विमिंग, बॉस्केटबॉल और बेडमिंटन भी दिए गए हैं।

Portronics का यह वियरेबल IP67 रेटिंग के साथ आता है और इसमें 7 दिन का बैटरी बैकअप और 15 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। इसमें 200 से ज्यादा वॉचफेस हैं जिनको एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध Kronos ऐप के द्वारा बदला जा सकता है। इस स्मार्टवॉच के डायमेंशन 165x70x28mm और भार 55 ग्राम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button