ताज़ा ख़बर

दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में राजनीति करना राहुल की ओछी मानसिकता का प्रमाण: नड्डा

नयी दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में बलात्कार पीड़िता दलित बच्ची (rape victim dalit girl) के माता पिता के साथ ट्विटर (Twiter) पर तस्वीर साझा किए जाने को लेकर भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) को आड़े हाथों लिया है। नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी का यह आचरण उनकी ओछी राजनीति (petty politics) का जीता जागतता प्रमाण है। बता दें कि दलित बच्ची की कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी।

राहुल गांधी ने बच्ची के परिजनों से मुलाकात के बाद उनके माता-पिता की तस्वीर Twiter पर साझा की थी। भाजपा ने इसे यौन अपराध से बच्चों की सुरक्षा (POCSO Act) कानून का उल्लंघन करार देते हुए राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। बाद में ट्विटर ने राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं का ट्विटर अकाउंट बंद (ब्लॉक) कर दिया था। भाजपा ने आज फिर से राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट बंद किए जाने की मांग की।

पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी ने दावा किया था उन्होंने बच्ची के परिजनों की सहमति के बाद उनकी तस्वीर साझा की थी, जबकि उसकी मां ने दावा किया है कि राहुल गांधी ने ऐसी कोई सहमति नहीं ली थी। केरल के कोझिकोड में पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली में एक बच्ची के साथ पिछले दिनों जो अमानवीय कृत्य हुआ, उसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है, लेकिन इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए था।

उन्होंने कहा, संवेदनशीलता नगण्य हो, घमंड भरपूर हो और बेपरवाह जीवन शैली के साथ राजनीति में काम करने की आदत हो तो, ना नियम की चिंता होती है ना कानून की। उन्होंने कहा, हम सब लोग जानते हैं कि बिना परिवार के इजाजत के उनकी तस्वीर सार्वजनिक करना और बाद में झूठ बोलना…आज जब पीड़िता की मां न सब कुछ सार्वजनिक कर दिया है तो यह उनकी (राहुल गांधी) ओछी राजनीति का जीता जागता प्रमाण है। नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी का आजकल राजनीतिक पर्यटन केरल में चल रहा है।

उन्होंने कहा, मुझे दुख होता कि कुछ लोग राजनीतिक पर्यटक बनकर केरल जाते हैं। अमेठी (Amethi) से हारे तो वायानाड (Wayanad) पहुंच गए। लेकिन प्रदेश बदल देने से नीयत और भावनाएं नहीं बदलतीं। इस बीच, भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी इस मामले में राहुल गांधी पर निशाना साधा और मांग की कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष का ट्विटर अकाउंट फिर से बंद किया जाना चाहिए।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button