इंदौर

रेमडेसिविर की कालाबाजारी पर गरमाई राजनीति: कांग्रेस विधायक ने मंत्री सिलावट से मांगा इस्तीफा

इंदौर। इंदौर में रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir injection) की कालाबाजारी (Black marketing) में प्रभारी मंत्री की पत्नी के ड्राइवर का नाम आने के बाद सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला (Congress MLA Sanjay Shukla) ने मंत्री तुलसी सिलावट (Minister Tulasi Silavt) से इस्तीफा मांगते हुए कहा कि उनका Family कालाबाजारी में लिप्त है, उन्हें तत्काल इस्तीफा (Resignation) दे देना चाहिए। वहीं, मंत्री सिलावट का कहना है कि गोविंद ट्रैवल एजेंसी का ड्राइवर है, उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। उसने ये इंजेक्शन कहां से लिए ये जांच का विषय है। पुलिस निष्पक्षता से जांच कर कार्रवाई करे। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि यह इंदौर के लिए बड़े शर्म की बात है। 10-12 दिन पहले मैंने आरोप लगाया था कि प्रभारी मंत्री जी के परिवार द्वारा इंजेक्शन बेचे जा रहे हैं। परसों रात को विजय नगर चौराहे (Vijay Nagar Crossroads) से पुनीत अग्रवाल पकड़ाया है। उसने बताया कि तुलसी सिलावट की पत्नी के ड्राइवर (Driver) के साथ वे गाड़ी चलाते हैं। वह लगातार उसी से इंजेक्शन लेकर बेच रहा है। इससे प्रूफ होता है कि इंजेक्शन बेचे जा रहे हैं।

जो इंजेक्शन जतना को फ्री में मिलने चाहिए थे। उनसे हजारों, लाखों, करोड़ों रुपए कमाए। यह घटना होने के बाद अब लगता है कि इस थाने के टीआई को दो दिन के भीतर सस्पेंड कर दिया जाएगा। जैसे दो दिन पहले नाबालिग से हुए गैंगरेप के मामले में रात में सदर बाजार टीआई को लाइन अटैच कर दिया गया। TI को सस्पेंड (Suspend) करना यह भाजपा की कथनी और करनी है।





मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि आपने कहा था कि रेमडेसिविर बेचते पाए जाने वाले पर तत्काल आरोपी पर रासुका (NSA) की कार्रवाई की जाएगी, वह करें। इसके अलावा रेपिस्ट पर भी तत्काल कार्रवाई करने को कहा था। आपके नेता रेपिस्ट को छुड़वा रहे हैं। टीआई को सस्पेंड करवा रहे हैं। अब विजय नगर टीआई के साथ भी ऐसा ही होने वाला है। आपके सपनों के शहर में उसमें पुलिसवालों पर सामत आ गई है। आरोपी यदि सही बोल देते हैं तो आपके नेता उन्हें हटवा देते हैं। कब तक यह चलेगा।

हमें महामारी (Panemic) से लड़ने की जरूरत है, लेकिन आपके नेता किसी और काम में लगे हुए हैं। किसी गरीब परिवार (poor family) के पास एक इंजेक्शन पकड़ाया तो आपने उस पर रासुका लगा दी। अब मंत्री के पत्नी के ड्राइवर को पकड़ा है। अब आप किस पर NSA लगाएंगे। मेरा CM से निवेदन है कि तुलसी सिलावट से तत्काल इस्तीफा लेना चाहिए। क्योंकि मामले में उनके परिवार का नाम आया है।





यह है मामला
विजय नगर पुलिस द्वारा सोमवार को आरोपी पुनीत अग्रवाल (Accused Puneet Aggarwal) को इंजेक्शन बेचते पकड़ा गया था। पुनीत का दावा किया है कि जो इंजेक्शन वह बेचने के लिए लाया था, वह उसे ट्रैवल एजेंसी इम्पैक्ट के ही एक अन्य ड्राइवर गोविंद राजपूत ने 14 हजार रुपए में दिया था। हालांकि पुलिस का कहना है कि पुनीत का दो दिन का रिमांड मिला है, लेकिन अभी उसके आधिकारिक बयान नहीं हो पाए हैं। पुनीत इम्पैक्ट ट्रैवल एजेंसी पर काम करता है और छह महीने से जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गडरिया (Health Officer Dr. Purnima Gadaria) की गाड़ी चला रहा है। सोमवार को विजयनगर पुलिस ने उसे 15 हजार रुपए में रेमडेसिविर खरीदने के बहाने बुलाकर रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। मंगलवार को कोर्ट जाने से पहले मीडिया से चर्चा में पुनीत ने कहा कि गोविंद भी उसी एजेंसी में काम करता है। वह पहले भी कई लोगों को इंजेक्शन बेच चुका है। एजेंसी के मार्फत वह मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी की गाड़ी चलाता है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button