ताज़ा ख़बर

इंडियन कोरोना पर गर्म हुई सियासत: सीएम ने कहा- कोरोना से हुई मौतों पर उत्सव मना रही कांग्रेस, धृतराष्ट्र बनीं सोनिया

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) के वैश्विक महामारी कोरोना (Global pandemic corona) को ‘इंडियन कोरोना’ (Indian Corona) बताने के बाद अब सियासत गरमाती जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना से हुई मौतों पर Congress उत्सव मना रही है। महामारी के दौर में कांग्रेस आग लगाने की कोशिश कर रही है। कमलनाथ के बयान के बाद सोनिया गांधी धृतराष्ट्र Dhritarashtra() बन कर तमाशा क्यों देख रही हैं? इधर, कमलनाथ ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि FIR के बाद मैं चुप नहीं बैठूंगा।

शिवराज ने Sonia Gandhi से सवाल किया है कि क्या आपकी सहमति से कमलनाथ ने यह बयान दिया? यदि कमलनाथ के बयान से सहमत हैं तो देश को बताए कि कांग्रेस की सोच क्या है? यदि वे सहमत नहीं हैं तो कमलनाथ के खिलाफ कार्रवाई करें। इससे एक दिन पहले ही शिवराज ने कहा था कि कमलनाथ ने वैश्विक महामारी को इंडियन कोरोना (Indian Corona) बताकर देश के सम्मान में चोट पहुंचाई है। ऐसा बयान देना राष्ट्रद्रोह करने के समान है। कमलनाथ कोरोना से होने वाली मौतों पर राजनीति करने के अवसर खोज रहे हैं। इस मामले में रविवार को भोपाल पुलिस ने BJP के आवेदन पर कमलनाथ के खिलाफ FIR दर्ज की थी।





कमलनाथ ने 21 मई को उज्जैन में बयान दिया था कि विदेशों में भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। विदेशी मीडिया (Foreign media) भारत में कोरोना को इंडियन वैरिएंट बता रहे हैं। ब्रिटेन में इंडियन ड्राइवर्स की टैक्सी में कोई नहीं बैठ रहा। इससे पहले कमलनाथ ने आरोप लगाया था कि मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government ) कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़े छिपा रही है। प्रदेश में अप्रैल-मई के महीने में 1.02 लाख लोग कोरोना से मरे हैं, जबकि सरकार सिर्फ 7,000 का आंकड़ा बता रही है।

कमलनाथ बोले- भाजपा मुझे डरा या झुका नहीं सकती
कमलनाथ ने कहा- महामारी (Pandemic) के दौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता को भगवान भरोसे छोड़ चुनावों में लगे रहे। मैंने जनता की आवाज उठाई है और आगे भी उठाता रहूंगा। मेरे खिलाफ FIR होने के बाद भी मैं चुप नहीं बैठूंगा। शिवराज सरकार चाहती है कि मैं जनता की आवाज ना उठाऊं, उनके हक की लड़ाई कांग्रेस ना लड़े। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवराज सरकार (Shivraj government) वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए झूठे मुद्दे लाकर मेरी आवाज को दबाना चाहती है। मुझे डराने-झुकाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन मुझे कोई डरा-झुका नहीं सकता है।





कांग्रेस ने भी शिवराज के खिलाफ की शिकायत
कमलनाथ पर FIR के बाद प्रदेश में कांग्रेस भी कोरोना से हुई मौतों को लेकर हमलावर हो गई। सोमवार दोपहर कांग्रेस नेताओं (Congress leaders) ने क्राइम ब्रांच (Crime Branch) भोपाल पहुंचकर ASP राजेश सिंह भदौरिया को कमलनाथ के बयान के आधार के सबूत सौंपे। दावा है कि भोपाल के चार प्रमुख विश्राम घाट पर ही 4 हजार 122 शवों को कोविड प्रोटोकॉल (Covid protocol) में अंतिम संस्कार (Funeral) किए गए, जबकि कब्रिस्तान की संख्या मिलाकर अकेले भोपाल में ही मौत का यह आंकड़ा 7 हजार के करीब है। कांग्रेस ने इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर समेत दूसरे जिलों में पुलिस को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की।

भाजपा आज पूरे प्रदेश में कमलनाथ का पुतला जलाए
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सभी जिला केंद्रों पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की निंदा की। कई जगह कमलनाथ का पुतला दहन किया गया। प्रदर्शन में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार सिवनी में उपस्थित रहे। कई जगह ज्ञापन भी दिया गया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button