प्रमुख खबरें

उत्तराखंड में बढ़ी सियासी सरगर्मी, सीएम की कुर्सी छोड़ेगे तीरथ!

प्रमुख खबरें: नई दिल्ली। उत्तराखंड की सियासत (politics of uttarakhand) एक बार फिर गरमाने लगी है। कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat becomes Chief Minister) ने आज शुक्रवार को इस्तीफे की पेशकश (offer to resign) कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रावत ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री पद छोड़ने की बात कही है। बता दें कि प्रदेश में गरमाई सियासत के बीच रावत ने नड्डा से मुलाकात भी की थी। भाजपा ने त्रिवेन्द्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) को हटाने के बाद तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री (Chief Minister of Uttarakhand) बनाया था और उन्होंने 10 मार्च को इस पद की शपथ ली थी। शपथ लेने के 115 दिन बाद दो जुलाई को उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री रावत ने कहा है कि आर्टिकल 164-ए के हिसाब से उन्हें मुख्यमंत्री बनने के बाद छ महीने में विधानसभा का सदस्य (Member of Legislative Assembly in six months) बनना था, लेकिन आर्टिकल 151 (Article 151) कहता है कि अगर विधानसभा चुनाव में एक वर्ष से कम का समय बचता है तो वहा पर उप-चुनाव नहीं कराए जा सकते हैं। उतराखंड में संवैधानिक संकट (constitutional crisis) न खड़ा हो, इसलिए मैं मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना चाहता हूं। इसलिए अब पार्टी के सामने मैं अब कोई संकट नहीं पैदा करना चाहता और मैं अपने पद से इस्तीफे की पेशकश कर रहा हूं। आप मेरी जगह किसी नए नेता का चुनाव कर लें।’

नड्डा को लिखे पत्र में यह बात कही
सूत्रों के अनुसार तीरथ सिंह रावत ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को दिए खत में कहा है कि वे जनप्रतिधि कानून की धारा 191 ए (Section 191A of the Act) के तहत छह माह की तय अवधि में चुनकर नहीं आ सकते। रावत ने कहा, ‘मैं छह महीने के अंदर दोबारा नहीं चुना जा सकता। ये एक संवैधानिक बाध्यता है। मुख्यमंत्री रावत ने अपना इस्तीफा विधिवत राज्यपाल को सौंपने के लिए उत्तराखंड के राज्यपाल (Governor of Uttarakhand) से मिलने का समय मांगा है। वक्त तय होते ही रावत गवर्नर हाउस पहुंचकर आधिकारिक तौर पर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप देंगे।

सतपाल महाराज समेत इन नामों की चर्चा
उत्तराखंड में नए सीएम के तौर पर सतपाल महाराज (Satpal Maharaj), रेखा खंडूरी (Rekha Khanduri), पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) और धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat) शामिल हैं। चर्चा है कि सतपाल महाराज को दिल्ली बुलाया गया है। बता दें, सीएम रावत बीते तीन दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए थे। उन्होंने गत 24 घंटों में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दो बार मुलाकात की थी। इसके बाद सरगर्मी तेज हो गई थी। कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा उत्तराखंड को लेकर कोई बड़ा फैसला करने जा रही है। आखिरकार शाम होते-होते रावत के इस्तीफे की पेशकश की खबर आ गई।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button