पुलिस ने बताया क्यों नहीं हुई अब तक बृजभूषण की गिरफ्तारी,सिंह बोले-गंगा में मेडल बहाने से मुझे फांसी…
देश को पदक दिलाने वाले पहलवान काफी लंबे समय से आंदोलन कर रहे थे। इसको लेकर दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी काफी ज्यादा सवाल उठ रहे है कि आखिर एफआईआर के बाद भी दिल्ली पुलिस ने अब तक बृजभूषण को गिरफ्तार क्यों नहीं किया है।

नई दिल्ली : देश को पदक दिलाने वाले पहलवान काफी लंबे समय से आंदोलन कर रहे थे। इसको लेकर दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी काफी ज्यादा सवाल उठ रहे है कि आखिर एफआईआर के बाद भी दिल्ली पुलिस ने अब तक बृजभूषण को गिरफ्तार क्यों नहीं किया है। जिसका जवाब देते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा कि बृजभूषण के खिलाफ जो आरोप लगाए थे, अभी तक की जांच में, हमें उसको लेकर कोई सबूत नहीं मिला है। जिसके आधार पर बृजभूषण को गिरफ्तार किया जा सके। दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि बृजभूषण के खिलाफ लगे आरोपों में जो पॉक्सो की धारा लगी है। उसमें भी 7 साल से कम की सजा है, इसलिए उस धारा में भी तुरंत गिरफ्तारी की जरूरत नहीं है। दूसरा अभी तक की जांच के अनुसार दिल्ली पुलिस को ऐसे कोई इनपुट नहीं मिले हैं जिससे की यह पता चल सके कि सांसद ने पीड़िताओं को धमकाने या उनसे किसी भी माध्यम संपर्क करने की कोई कोशिश की हो। ये वो दो वजहें हैं जिससे अभी तक की जांच के अनुसार सांसद को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है।
No supportive evidence to prove wrestlers’ claim, say Delhi Police sources
Read @ANI Story | https://t.co/7EysIl2oP7#wrestling #WrestlersProtest #BrijbhushanSingh pic.twitter.com/P7F1CgnALW
— ANI Digital (@ani_digital) May 31, 2023
क्या अगले 15 दिनों में पूरी हो जाएगी जांच?
दिल्ली पुलिस के विश्वत सूत्रों के मुताबिक अब तक हमें बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। 15 दिनों के भीतर हम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेंगे। यह चार्जशीट या अंतिम रिपोर्ट हो सकती है। पहलवानों के दावे को साबित करने वाला कोई सबूत नहीं मिला है। पुलिस ने कहा हम इस मामले में पुलिस को दिए गए दस्तावेजों की सत्यता की जांच कर रहे हैं। हालांकि दिल्ली पुलिस ने मीडिया में यह खबर प्रसारित होते ही एक ट्वीट किया है, जिसमें आधिकारिक रूप से उन्होंने इन दावों से किनारा कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने कहा, कुछ मीडिया चैनल महिला पहलवानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में पुलिस द्वारा फाइनल रिपोर्ट दाखिल किए जाने की खबर प्रसारित कर रहे हैं। यह खबर पूरी तरह गलत है। यह केस अभी विवेचन में है और पूरी तफ्तीश के बाद ही उचित रिपोर्ट न्यायालय में रखी जायेगी।
बृजभूषण की प्रतिक्रिया
पहलवानों के मेडल गंगा में बहाने को लेकर मंगलवार (30 मई) दिन भर चले हाई वोल्टेज ‘दंगल’ पर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। सिंह ने कहा, गंगा में मेडल डालने से बृजभूषण को फांसी नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा, पहले दिन जब मेरे ऊपर आरोप लगाया गया तो मैंने कहा, कब हुआ, कहां हुआ, किसके साथ हुआ। अगर एक भी आरोप साबित हो जाएगा तो बृजभूषण सिंह खुद फांसी पर चढ़ जाएंगे। चार महीने हो गए। सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है तो अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं।
#WATCH | “If a single allegation against me is proven, I will hang myself. If you (wrestlers) have any evidence, present it to the Court and I am ready to accept any punishment,” says WFI chief and BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh pic.twitter.com/hfoB7FOhWc
— ANI (@ANI) May 31, 2023
मेडल गंगा में बहाने से नहीं मिलेंगी मुझे फांसी-सिंह
बृजभूषण ने आगे कहा, मुझ पर आरोप लगाने वालों, गंगा में मेडल बहाने से मुझे फांसी नहीं मिलेगी। अगर तुम्हारे पास सबूत हैं तो जाकर पुलिस को दो, कोर्ट को दो और कोर्ट मुझे फांसी देगा तो मैं फांसी चढ़ जाऊंगा। बृजभूषण ने खिलाड़ियों के मेडल बहाने की घोषणा को इमोशनल ड्रामा बताया। बृजभूषण का ये बयान पहलवानों के मेडल गंगा में बहाने के ऐलान के एक दिन बाद आया है।
भगवान बड़ा काम लेना चाहते हैं- बृजभूषण
बृजभूषण ने एक शेर पढ़ा- बाढ़ कैसे आती है, आप भी जानते हैं, तैरना कैसे है, हम भी जानते हैं। बीजेपी सांसद ने कहा, हम उस राम को अपना आदर्श मानते हैं, जो अपने पिता के वचन को निभाने के लिए वन चले गए। अगर एक भी आरोप साबित हो जायेगा तो बृजभूषण सिंह खुद फांसी पर चढ़ जाएंगे। बृजभूषण ने कहा, ये ऐसा आरोप है कि अपने ही लोग कहने लगते हैं कि बिना आग के धुआं नहीं उठता। मेरे ऊपर ये आरोप इसलिए लगा है क्योंकि भगवान हमसे कोई बड़ा काम लेना चाहते हैं।
खिलाड़ियों की कामयाबी में मेरा खून-पसीना- सिंह
उन्होंने कहा, इन खिलाड़ियों की कामयाबी में मेरा खून-पसीना लगा हुआ है। मैं इन्हें कोई श्राप नहीं देना चाहता हूं। ओलंपिक में 7 मेडल आए हैं, इसमें 5 मेरे कार्यकाल में आए हैं। मैंने कुश्ती को किया है। कुछ दिन पहले तक ये मुझे कुश्ती का भगवान मानते थे। बृजभूषण ने दावा किया कि उनके साथ जाट से लेकर मुसलमान और ब्राह्मण से लेकर तेली तक खड़ा है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक मेरे समर्थन में लोग खड़े हैं। उन्होंने कहा, आपका आशीर्वाद रंग लाएगा और 5 तारीख को हम संतो के सामने जुटेंगे और जो फैसला आएगा उसका सम्मान होगा।
[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”false” archive_link_label=”https://www.webkhabar.com/” circle_size=”150″ sharp_corners=”true” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_date” view=”carousel” /]