ताज़ा ख़बर

अलीगढ़ में जहरीली शराब बनी काल: दो ड्राइवर समेत 7 की गई जान, सीएम ने दिए एनएसए लगाने के निर्देश

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश (UP) के अलीगढ़ जिले (Aligarh District) में एक बार फिर से जहरीली शराब (Poisonous liquor) ने कहर बरपाया है। जहरीली शराब पीने से दो ट्रक ड्राइवरों समेत सात लोगों की जान चली गई है। जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनमें से कई की आंखों की रोशनी (Eyesight) चली गई है। इसके अलावा लोधा क्षेत्र के करसुआ, निमाना, हैवतपुर, अंडला गांव के ग्रामीणों की भी मौत हुई है। वहीं, प्रशासन (Administration) का कहना है कि पांच लोगों की मौत शराब से हुई है, जबकि दो लोगों का कारण पोस्टमार्टम (Post mortem) के बाद स्पष्ट होगा। मौके पर भारी पुलिसबल तैनात है। इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने अलीगढ़ के अधिकारियों से बात करके पीड़ितों की मदद करने का निर्देश दिया। साथ ही आरोपियों NSA लगाने का आदेश दिया है।

इस बीच अलीगढ़ के गांवों में जहरीली शराब से मौत के बाद दहशत का माहौल है। इसके साथ ही लोगों में गुस्सा भी है। अलीगढ़ के जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह (Chandra Bhushan Singh) ने कहा कि अभी तक 7 लोगों की मौत हुई है, मामले की जांच की जा रही है, जांच में जो भी निकल कर आएगा, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।





क्या है पूरा मामला
अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के अंतर्गत गांव करसुआ में Poisonous liquor पीने से सात लोगों की मौत हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि मरने वालों ने गांव ही ठेके से शराब खरीद कर पी थी। मरने वालों में दो करसुआ में स्थित एचपी गैस बॉटलिंग प्लांट (HP Gas Bottling Plant located) के ड्राइवर हैं। मौके पर अफसर पहुंच गए हैं और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ग्रामीणों की शिकायत के बाद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने देसी शराब के ठेके को सील करा दिया है। साथ ही शराब के सैंपल लिए जा रहे हैं। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि लोगों की मौत कैसे हुई? क्या ठेके पर नकली शराब बेची जा रही? इस बीच ग्रामीण गुस्से में हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button