गैजेट्स

Poco लॉन्च करने जा रहा है जबरदस्त 5G स्मार्टफोन,जानें क्या होंगी खूबियां

Poco इन दिनों नए बजट 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।स्मार्टफोन 9 नवंबर को दोपहर 8 बजे ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा।साथ ही इस फोन को रेडमी नोट 11 5जी का रिब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है, जो चीन में लॉन्च हो चुका है।  लॉन्च से पहले, वियतनामी पब्लिकेशन ThePixel.vn ने POCO M4 Pro 5G की पहली झलक देने के लिए पहली तस्वीरें शेयर की है।जिसमें स्मार्टफोन का डिजाइन, कलर और कैमरा सेटअप नजर आ रहा है। इसमें 6.6 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्पले होने की संभावना है, जो कि 90hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगा।  रेडमी नोट 11 सीरीज फोन में भी ऐसा ही डिस्प्ले है। आइए इस फोन के लॉन्च और इसके फीचर्स के बारे में जानकारी लेते हैं।

POCO M4 Pro 5G डिज़ाइन
जैसा कि तस्वीरों में देखा जा सकता है, POCO M4 Pro 5G का डिज़ाइन चीन के Note 11 के समान है। सामने की तरफ, इसमें एक पंच-होल डिस्प्ले है, और इसमें पीछे की तरफ एक डुअल-कैमरा सिस्टम है। POCO M3 Pro 5G की तरह, कैमरा यूनिट को एक रेक्टंगुलर मॉड्यूल में रखा गया है, जिसमें दाईं ओर बड़े आकार की POCO ब्रांडिंग है।

POCO M4 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
POCO M4 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.6 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो फुलएचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट के साथ आएगा। साथ ही इसमें तीन वेरियंट मिलेंगे, जो 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मिलती है।

POCO M4 Pro 5G की अन्य खूबियां
इस POCO M4 Pro 5G में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 33W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। साथ ही यह पोन MIUI 12.5 बेस्ड Android 11 पर काम करेगा।

POCO M4 Pro 5G का कैमरा
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। साथ ही बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसमें सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। इसमें एलईडी फ्लैश लाइट और एआई लोगो भी दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button