कोरोना कहर: सीबीएसई परीक्षाओं को लेकर पीएम की शिक्षामंत्री संग बैठक आज, हो सकता है बड़ा फैसला

नई दिल्ली। देश मे लगातार बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण का असर अब बोर्ड परीक्षाओं में दिखने लगा है। संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और शिक्षा विभाग के अन्य अफसरों की बैठक बुलाई है। बैठक में परीक्षा की तिथियों को लेकर कुछ बड़ा फैसला हो सकता है।
पिछले 24 घंटे में 1.85 लाख से ज्यादा मरीज मिले
देश में मंगलवार को 1 लाख 85 हजार 104 नए मरीज मिले। 82,231 ठीक हुए और 1,026 की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1 लाख 1 हजार 835 की बढ़ोतरी हुई। नए मरीजों का आंकड़ा तो हर दिन नई ऊंचाई पर पहुंच ही रहा है, लेकिन पहली बार एक्टिव केस में भी एक लाख से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। मौत का आंकड़ा भी इस साल पहली बार 1,000 के पार गया है। पिछले साल महामारी की पहली लहर में सबसे ज्यादा 1,281 मौतें 15 सितंबर को हुई थीं।
बीते 24 घंटे की मुख्य बातें
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 1.85 लाख
बीते 24 घंटे में कुल मौत: 1,026
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 82 हजार
बीते 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीज बढ़े: 1.01 लाख
भारत में अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके: 13.87 करोड़
भारत में अब तक ठीक हुए: 1.23 करोड़
भारत में अब तक कोरोना मरीजों की मौत: 1.72 लाख
भारत में अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 13.60 लाख
यह भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश: आम लोगों के लिए नहीं खुलेगा मरकज, सिर्फ 5 लोग ही पढ़ सकेंगे नमाज
मुख्य बातें
- हेल्थ मिनिस्ट्री की रिपोर्ट के मुताबिक, देशव्यापी टीका उत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को करीब 40 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। इस तरह अब तक कुल 11.43 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। इससे पहले सोमवार को 37 लाख 63 हजार 858 लोगों को टीके की खुराक दी गई थी।
- राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से उइरए की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि देशभर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसी स्थिति में परीक्षा कराना खतरे से खाली नहीं है।
- देश में कोरोना की दूसरी लहर का असर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। सूत्रों की मानें तो सुप्रीम कोर्ट के स्टाफ के कई मेंबर्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में एहतियात के तौर पर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सभी सुनवाई अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। सभी जज इस दौरान अपने आवास से ही काम करेंगे। इस दौरान कोर्ट की अलग-अलग बेंच तय समय से एक घंटा देरी से बैठेंगी और सुनवाई करेंगी।