ताज़ा ख़बर

राहुल गांधी का आरोप: पीएम की देश को बांटने वाली विचारधारा के खिलाफ कांग्रेस लड़ती रहेगी

श्रीनगर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) ने मंगलवार सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। गांधी ने कहा कि भाजपा (BJP) और प्रधानमंत्री (PM) की नीति भारत की विचारधारा (India’s ideology) को बांटने वाली है, लेकिन कांग्रेस इसके खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने दावा किया कि विपक्ष को संसद में कृषि कानूनों , जासूसी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने न केवल जम्मू कश्मीर पर बल्कि पूरे देश पर हमला किया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यहां पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, मैं नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ लड़ता हूं और हम उनकी विभाजनकारी विचारधारा (divisive ideology), भारत को बांटने वाली विचारधारा के खिलाफ लड़ना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, हमें संसद में कृषि कानूनों, पेगासस जासूसी विवाद (Pegasus spy controversy), भ्रष्टाचार, राफेल सौदा (Rafale deal) और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बोलने की अनुमति नहीं दी गयी।

गांधी ने कहा कि यह हमला न केवल जम्मू कश्मीर (Jammu&Kashmir) पर बल्कि तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल (West Bengal) पर भी हुआ है। उन्होंने कहा, यह भारत के विचार पर हमला है। शेष भारत में जहां प्रत्यक्ष हमला हुआ है, जम्मू कश्मीर में यह अप्रत्यक्ष है। गांधी ने आरोप लगाया कि देश में मीडिया को दबाया जा रहा है और उसे अपना काम नहीं करने दिया जा रहा है। गांधी ने कहा, उन्हें (मीडिया) रिपोर्ट करने के दौरान हमेशा डर लगता है, क्योंकि उनकी नौकरी दांव पर है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी लड़ाई किसी व्यक्ति या बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों के खिलाफ नहीं है, बल्कि यह नफरत और भय के खिलाफ है। उन्होंने कहा, मैं नफरत और डर के खिलाफ लड़ता हूं। कांग्रेस और अन्य दलों के बीच अंतर यह है कि हम किसी से नफरत नहीं करते हैं और हम हिंसा में विश्वास नहीं करते हैं। कांग्रेस शांति और प्रेम की समर्थक है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button