28.4 C
Bhopal

पीएम मोदी जल्द करेंगे दो देशों का दौरा: बैंकाक में 4 अप्रैल को बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में करेंगे शिरकत, फिर जाएंगे श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल के पहले हफ्ते में थाईलैंड और श्रीलंका की यात्रा करेंगे। पीएम मोदी की विदेश यात्राओं की जानकारी विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई है। पीएम तीन और चार अप्रैल को थाईलैंड के दौरे पर जाएंगे। इसके बाद श्रीलंका की यात्रा करेंगे। मोदी थाईलैंड के बैंकाक में 4 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाले छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इस बैठक की मेजबानी थाईलैंड की ओर से की जा रही है। थाईलैंड के प्रधानमंत्री पोएटोंगटार्न शिनावात्रा ने पीएम मोदी को इस बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।

बैंकॉक में आयोजित होने वाले बिम्सटेक यानी बे आॅफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोआॅपरेशन में भारत सहित कुल सात देश हैं, जिसमें श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं। सम्मेलन का उद्देश्य बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में व्यापार, कनेक्टिविटी, सुरक्षा और सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ाना है। भारत के लिए यह मंच दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया को जोड़ने का एक महत्वपूर्ण जरिया है. प्रधानमंत्री मोदी 3 अप्रैल को 2025 को थाईलैंड के प्रधानमंत्री के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में दोनों देशों के नेता द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करने और देशों के बीच भविष्य की साझेदारी का मार्ग प्रशस्त करने को लेकर बात करेंगे। आपको बता दें कि भारत और थाईलैंड समुद्री के जरिए सीमा साझा करते हैं और दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक, भाषाई और धार्मिक संबंध हैं।

पीएम श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ कई मुद्दों पर करेंगे मंथन
पीएम मोदी थाईलैंड की यात्रा पूरी करने के बाद कोलंबो रवाना होंगे। प्रधानमंत्री श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायका के निमंत्रण पर श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी भारतीय वित्तीय सहायता से कार्यान्वित विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए अनुराधापुरा भी जाएंगे। बता दें कि श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायका ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के रूप में भारत का राजकीय दौरा किया था।

मोदी चौथी बार जाएंगे दीप राष्ट्र की यात्रा पर
2015 के बाद से यह प्रधानमंत्री मोदी की द्वीप राष्ट्र की चौथी यात्रा होगी। इससे पहले पीएम मोदी ने 2015, 2017 और 2019 में श्रीलंका का दौरा किया था। यह यात्रा ऐसे वक्त हो रही है, जब भारत और श्रींलका के बीच मछुआरों की गिरफ्तारी का मुद्दा गरम है। इस कारण से दोनों देशों के बीच तनातनी चल रही है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन कई बार विदेश मत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखकर मुद्दे के स्थायी हल निकालने के लिए काम करने को कह चुके हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे