25.4 C
Bhopal

पीएम मोदी 31 मई मप्र में करेंगे सौगातों की बौछार: दतिया-सतना एयरपोर्ट से शुरू होंगी उड़ान, मेट्रो सिटी होगी इंदौर

प्रमुख खबरे

भोपाल। प्रदेशवासियों को आज से चार दिन बाद दतिया व सतना एयरपोर्ट आपरेशनल स्थिति में मिलेंगे। इंदौर इसी दिन से मेट्रो ट्रेन वाली सिटी बन जाएगी। सिंहस्थ के पहले उज्जैन में क्षिप्रा नदी के किनारे घाटों के निर्माण की शुरूआत हो जाएगी। दरअसल पीएम नरेन्द्र मोदी 31 मई को भोपाल आ रहे हैं। वह जंबूरी मैदान में होने वाले महिला सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसी दिन प्रदेशवासियों को ये सभी सौगातें देंगे। वह इन सभी कामों का वर्चुअल लोकार्पण व शुभारंभ करेंगे।

दतिया व सतना से इसी दिन शुरू होंगी उड़ान सेवाएं
31 मई को ही दतिया से भोपाल, खजुराहो और रीवा के बीच हवाई सेवाओं की शुरूआत भी हो जाएंगी। भोपाल व दतिया के बीच सिर्फ 999 रुपए में यात्री उड़ान भर सकेंगे। बाकी के शहरों का किराया भी कुछ इसी तरह का होगा। लेकिन इसका लाभ पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर ही मिलेगा। यानी प्लेन की 50 फीसद सीटें ही 999 रुपए में मिलेंगी, बाकी पर ट्रेनों की तरह फ्लेक्सी फेयर सिस्टम के तहत 2500 से 3500 रुपए किराया लगेगा। किराये में ऐनवक्त पर मामूली बदलाव भी हो सकते हैं। लोकार्पण वाले दिन सतना से हवाई सेवा शुरू करने पर कवायद तेज हो गई है, अभी फ्लाइट के संचालन व किराया तय नहीं हुआ है, जो कि जल्द तय हो जाएगा। प्रदेश में पहले से 6 एयरपोर्ट कार्यरत है। इनमें भोपाल, इंदौर, रीवा, जबलपुर, खजुराहो व ग्वालियर एयरपोर्ट कार्यरत है। दतिया व सतना का लोकार्पण होने के बाद प्रदेश में इनकी संख्या 8 हो जाएगी।

2 जून से नियमित सेवा होंगी शुरू
उड़ान योजना के तहत दतिया से हवाई सेवा शुरू करने का जिम्मा बिग चार्टर एयरलाइंस कंपनी को दिया है। लोकार्पण वाले दिन दतिया से भोपाल व भोपाल से दतिया के बीच हवाई सेवा शुरू होगी। उक्त् एयरलाइंस कंपनी 2 जून से नियमित सेवा शुरू करेगी, जो सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार व गुरुवार को मिलेगी। बिग चार्टर एयरलाइंस कंपनी ये चार दिन भोपाल से रीवा, रीवा से भोपाल, भोपाल से दतिया, दतिया से खजुराहो, खजुराहो से दतिया और दतिया से भोपाल के बीच फ्लाइट सेवा देगी।

क्षिप्रा किनारे घाट निर्माण का करेंगे भूमिपूजन
पीएम मोदी महिला सम्मेलन से ही करोड़ों के विकास कार्यों का वर्चुअली भूमिपूजन भी करेंगे। बता दे कि शिप्रा के दोनों किनारों को मिलाकर 29 किलोमीटर क्षेत्र में घाटों का निर्माण होना है, जो सिंहस्थ 2028 के पहले बनाकर तैयार किए जाने हैं। इस काम की आधारशिला भी पीएम ही रखेंगे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे