ताज़ा ख़बर

दिल्ली में बोले पीएम मोदी, अच्छी चीजें भी राजनीति की भेंट चढ़ जाती है।

नई दिल्ली – देश की राजधानी दिल्ली में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का सुंदर उपहार केंद्र सरकार की ओर से दिया गया है। कम समय में एकीकतृ ट्रांजिल कॉरिडोर को तैयार करना बहुत मुश्किल काम था। क्योंकि जिन सड़कों के आस पास यह कॉरिडोर बना है, वे सड़कें दिल्ली के बेहद व्यस्ततम सड़कों में से एक है। पीएम नरेंद्र मोदी ने यह बात प्रगति मैदान में ‘एकीकृत ट्रांजिट कारिडोर परियोजना’ की मुख्य सुरंग और 5 अंडरपास का उद्घाटन अवसर पर कहीं।

 

मेट्रो के आने से दिल्ली में कम हुआ प्रदूषण

एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर के उद्घाटन अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली-NCR में बढ़ते मेट्रो के नेटवर्क के कारण हजारों गाड़ियां आज कम चल रही है। मेट्रो के आने से दिल्ली में प्रदूषण को रोकने में बहुत मदद मिली है। इसके साथ ही मोदी ने कहा कि ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल से भी दिल्ली के विकास में बहुत मदद मिली है। गतिशक्ति मास्टरप्लान को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि सबको साथ लेकर, सबको विश्वास में लेकर, सबका प्रयास का ही एक माध्यम है। हमारा प्रयास है कि कोई प्रोजेक्ट लटके नहीं, सारे डिपार्टमेंट तालमेल के साथ बेहतर तरीके से काम करें।

 

हमने उठाए दिल्ली के विकास के लिए अभूतपूर्व कदम

पीएम मोदी ने कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि हमारे द्वारा दिल्ली – एनसीआर की समस्याओं के समाधान के लिए बीते 8 सालों में हमने अभूतपूर्व कदम उठाए हैं। पिछले आठ सालों में केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो सेवा का दायरा 193 किलोमीटर से करीब 400 किलोमीटर तक पहुंच चुका है । इसके साथ ही मोदी ने कहा कि मुझे पिछले साल डिफेंस काम्प्लेक्स के लोकार्पण का भी अवसर मिला था। लेकिन हमारे देश का दुर्भाग्य है कि बहुत सी अच्छी चीजें, अच्छे उद्देश्य से की गई चीजें, राजनीति के रंग में फंस जाती हैं।

 

 

 

 

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button