इस अवसर पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आज प्रदेश के 5 लाख 21 हजार परिवारों का पक्के घर का सपना साकार हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के माध्यम से मिली सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
भोपाल – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छतरपुर में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के 5 लाख 21 हजार हितग्राहियों को वर्चुअल गृह प्रवेश करवाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विक्रम संवत के नये वर्ष में गृह प्रवेश के लिए मैं आप सभी को बधाई देता हूँ। उन्होंने कहा कि गरीब सशक्त होगा तो गरीबी से लड़ने का हौसला बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीब लाभार्थी को दिये गये पक्के मकान के साथ अन्य योजनाओं में टायलेट, बिजली, गैस और पानी का कनेक्शन भी दिया जा रहा है।
75 अमृत सरोवर बनाने का आह्वान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव में हर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाने का आह्वान किया। जिससे आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए यह उपयोगी होगा। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर बनने से छोटे-छोटे किसानों को सिंचाई साधन का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि गांव की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए खेती, किसान और पशुपालन को ड्रोन एवं प्रकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने प्रदेश में अनाज खरीदी के बनाये रिकार्ड के लिए प्रदेश की सराहना की।
सीएम ने छतरपुर में किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर में 33 करोड़ 26 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 23 करोड़ 26 लाख के निर्माण कार्यों का भुमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) गरीबो की जिंदगी बदलने का अभियान है। उन्होंने कहा कि हर गरीब को पक्के मकान के साथ-साथ नि:शुल्क राशन, उपचार, शिक्षा का भी लाभ दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर प्रदेश के हर जिले में अगली गुड़ी पड़वा तक 75 अमृत सरोवर का निर्माण कर लिया जायेगा।
गृहमंत्री डॉ मिश्रा ने भोपाल के 5 हितग्राहियों को दिए प्रमाण पत्र
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा भोपाल कलेक्ट्रेट के व्ही सी कक्ष से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) कार्यक्रम में भोपाल जिले के 5 हितग्राही श्रीमती विमला पति रघुवीर ग्राम सरवर, श्रीमती बिंदा पति पप्पू मारण, ग्राम सरवर, श्रीमती कलिबाई पति स्व. बृजलाल, ग्राम सरवर, श्रीमती कमलेश पति कैलाश मीणा ग्राम तारा सेवनियां और सुनील पिता सुरेश गौड़ ग्राम तारा सेवनियां को प्रधानमंत्री आवास गृह प्रवेश के प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के 5 लाख 21 हजार परिवारों का पक्के घर का सपना साकार हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के माध्यम से मिली सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।