ताज़ा ख़बर

कल्याण सिंह की किस बात पर भावुक हुए पीएम, जानें क्या कहा मोदी ने

ताजा खबर: नई दिल्ली।  पूर्व सीएम कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (CGPGI) में इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

पीएम नरेंद्र मोदी (narendra modi) ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पीएम मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट (tweet) कर कहा, मैं यह बात सुनकर बेहद भावुक हो गया कि बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से बातचीत के दौरान यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह ने उन्हें याद किया। यह बात उनके दिल को छू गई।

पीएम मोदी ने कहा, कल्याण सिंह जी के साथ मुलाकात और बातचीत की कई यादें उनके दिल में भी हैं। इनमें से कई बातें और स्मरण भी उन्हें भी याद आ रहे हैं। उनसे बात करना हमेशा से ही कुछ न कुछ सीखने वाला रहा है।

कल्याण सिंह की सेहत लंबे समय से खराब चल रहा है। पहले उनका इलाज लखनऊ (Lucknow) के राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में हो रहा था, लेकिन ज्यादा तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान की क्रिटिकल केयर यूनिट ले जाया गया है, जहां डॉक्टर उनकी सेहत की लगातार निगरानी कर रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कल्याण सिंह के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button