खेलभोपालमध्यप्रदेश

33 देश के खिलाड़ी करेंगे शिरकत: ISSF वर्ल्ड कप शूटिंग स्पर्धा 20 से 27 मार्च तक होगी भोपाल में

चैम्पियनशिप मध्यप्रदेश सरकार और भारतीय रायफल महासंघ नई दिल्ली के तकनीकी सहयोग से हो रही है। भारत को इस विश्व कप का आयोजन आईएसएसएफ द्वारा सौंपा गया है। यह भारत में 8वां विश्व कप है। यह पहली अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता है जो नई दिल्ली के बाहर हो रही है।

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन के लिए तैयार है। दरअसल भोपाल के बिसनखेड़ी में स्थिति मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में 20 से 27 मार्च तक आईएसएसएफ वर्ल्ड कप शूटिंग चैम्पियनशिप होने जा रही है। चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। इसमें 33 देश के लगभग 325 शूटर और 75 से अधिक तकनीकी आॅफिशियल्स शामिल होंगे। इसके अलावा सीएम वर्ल्ड कप के लिए बनाई गई वातानुकूलित इंडोर शूटिंग रेंज का भी वर्चुअली उद्घाटन करेंगे।

साथ ही मुख्यमंत्री नाथू बरखेड़ा में बन रहे अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का भूमि-पूजन भी करेंगे। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा विदेश से आये सभी खिलाड़ियों और आफिशियल्स को चंदेरी स्टोल और गोंड पेटिंग देकर सम्मानित किया जायेगा। बता दें कि यह चैम्पियनशिप मध्यप्रदेश सरकार और भारतीय रायफल महासंघ नई दिल्ली के तकनीकी सहयोग से हो रही है। भारत को इस विश्व कप का आयोजन आईएसएसएफ द्वारा सौंपा गया है। यह भारत में 8वां विश्व कप है। यह पहली अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता है जो नई दिल्ली के बाहर हो रही है।

चैंपियनशिप में 33 देश करेंगे शिरकत
चैम्पियनशिप के लिए मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में निर्धारित मानकों के अनुसार फाइनल रेंज का निर्माण किया गया है, जिसमें रायफल और पिस्टल के सभी इवेंट के फाइनल होंगे। 10 मीटर, 25 मीटर और 50 मीटर के फाइनल रेंज में अत्याधुनिक स्कोर बोर्ड और टारगेट स्थापित किये गये हैं। फाइनल रेंज में लगभग 375 दर्शकों की बैठक व्यवस्था है। चैम्पियनशिप में 33 देश के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें अजरबेजान, बांग्लादेश, बोसनिया और हरजेगोविना, ब्राजील, चायना, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, स्पेन, फ्रांस, ग्रेट ब्रिटेन, जर्मनी, हंगरी, इंडोने‍शिया, ईरान, इजराइल, जापान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, कोरिया, साउदी अरेबिया, लिथवानिया, मालदीव, मेक्सिको, रोमानिया, सिंगापुर, सर्बिया, श्रीलंका, स्विटजरलैंड, स्वीडन, चायनीज ताईपे, अमेरिका और उजबेकिस्तान शामिल है।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
30 की उम्र से खाएं ये, नहीं होंगे जल्दी बूढ़े नेट से लेकर बिजली के तार तक की ड्रेस में आईं नजर उर्फी निवेश को प्रोत्साहन आगे बढ़ते उद्यम इस बार पंचक में शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र, भक्तों के लिए साबित होंगे फलदायी अच्छी जिंदगी जीने के लिए फॉलो कीजिए ये मंत्र…