विश्लेषण

पायलट की जनसंघर्ष यात्रा से होगा तीसरे मोर्चे का उदय ?

सचिन पायलट ने गर्मी में तप रहे राजस्थान की गर्मी को और बढ़ा दिया है। अजमेर से लेकर जयपुर तक 5 दिवसीय संघर्ष यात्रा को तो समापन हो गया है। लेकिन पायलट की ये यात्रा अब क्या गुल खिलाएगी ये बड़ा सवाल है।

सचिन पायलट ने गर्मी में तप रहे राजस्थान की गर्मी को और बढ़ा दिया है। अजमेर से लेकर जयपुर तक 5 दिवसीय संघर्ष यात्रा को तो समापन हो गया है। लेकिन पायलट की ये यात्रा अब क्या गुल खिलाएगी ये बड़ा सवाल है। दरअसल सचिन पायलट लगातार राजस्थान सरकार और अशोक गहलोत को निशाना बना रहे हैं। पायलट का दावा है कि उन्होने राज्य में भ्रष्टाचार और नौजवानों के भविष्य को लेकर संघर्ष यात्रा निकाली है।, लेकिन उनका असली मकसद साल के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों को माना जा रहा है।

यात्रा आलाकमान को संदेश

सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा अजमेर से 11 मई को शुरू हुई थी। पांच दिनी इस यात्रा का समापन जयपुर में हो गया है। राजनीतिक विश्लेषक ऐसा मानते हैं कि सचिन पायलट की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस आलाकमान को ये संदेश देना है कि वह अब चुप बैठने वाले नहीं, लेकिन सवाल ये है कि क्या पायलट का ये कदम उनके लिए करिश्मा बन पाएगा।

कई बार बागी तेवर दिखा चुके पायलट

ऐसा पहली बार नहीं जब सचिन पायलट ने बगावती तेवर दिखाए हों, पिछले पांच साल में कई बार पायलट बगावत कर चुके हैं। 2020 में तो राज्य में उप मुख्यमंत्री रहते हुए वे विधायकों को लेकर दिल्ली पहुंच गए थे। ऐसे आसार बन गए थे कि राजस्थान में सरकार अब गई या तब। इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी लगातार सचिन पायलट और उनके समर्थकों पर निशाना साधते रहे हैं। जिसे देखते हुए ही शायद सचिन पायलट इस जनसंघर्ष यात्रा  के जरिए गहलोत को अपनी ताकत दिखाना चाहते थे। या यूं कहे कि वो खुद भी अपनी ही ताकत टटोलना चाहते थे। इसके साथ वह आलाकमान को ये संदेश भी देना चाहते हैं कि अब वह चुपचाप बैठने वाले नहीं।

आलाकमान को उकसाना चाहते हैं पायलट ?

पिछले पांच साल लगाताार बगावत कर रहे सचिन पायलट की ये जन यात्रा कांग्रेस आलाकमान को कार्रवाई के लिए उकसाने वाली भी हो सकती है। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि पायलट की इस बगावत से खफा होकर कांग्रेस उन पर कार्रवाई कर सकती है, उन्हें निष्कासित भी किया जा सकता है, लेकिन यदि ऐसा हुआ तो पायलट के लिए रास्ता और आसान हो जाएगा। सचिन पायलट कांग्रेस सरकार और गहलोत पर तो हमलावर हैं, ही वह भाजपा सरकार भी लगातार आरोप लगा रहे हैं। इसका सीधा सा मतलब ये है कि सचिन पायलट यदि कांग्रेस से नाराजगी में कोई कदम उठाते भी हैं तो संभवत: राजस्थान में तीसरे मोर्चे का ही उदय होगा। सचिन पायलट के लगातार विरोध का असर कांग्रेस पर भी पड़ेगा। दरअसल पायलट कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में माने जाते हैं, ऐसे में उनका उनकी ही पार्टी के खिलाफ विरोध जनता के मन में कांग्रेस के प्रति नकारात्मकता पैदा करेगा।

पायलट तीसरे मोर्चे का करेंगे उदय ?

सचिन पायलट की ये यात्रा राजस्थान की राजनीति में तीसरे मोर्चे का उदय करने वाली हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि पायलट कांग्रेस का धीरे-धीरे विरोध कर अपनी ताकत टटोल रहे हैं। जन संघर्ष यात्रा की शुरुआत के लिए अजमेर को चुनना इसी रणनीति का हिस्सा बताया जा रहा है। दरअसल राजस्थान में पेपर लीक बड़ा मुद्दा है, इसमें आरपीएससी का ही एक अधिकारी पकड़ा गया था और आरपीएससी का मुख्यालय अजमेर में है। इसीलिए वे युवाओं में परीक्षाओं को लेकर गुस्से को भुनाना चाहते हैं। सचिन पायलट युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं। इसीलिए भ्रष्टाचार और पेपर लीक जैसे मुद्दों के साथ वह युवा वोटर्स पर ही टारगेट कर रहे हैं, ताकि इनकी बदौलत वह राजस्थान की जनता को प्रभावित कर सकें।

कई सीटों पर पड़ेगा यात्रा का प्रभाव

अजमेर से जयपुर के बीच की ये जन संघर्ष यात्रा तकरीबन 35 विधानसभा सीटों को प्रभावित करेगी। खास बात ये है कि इन सीटों पर गुर्जर वोटरों का प्रभाव अच्छा खासा माना जाता है। इनमें करौली, सवाई माधौपुर, भरतपुर, टोंक आदि जिले शामिल हैं। इन जिलों में के खांटी कांग्रेस नेता भी पायलट के समर्थक मांने जाते हैं। ऐसे में यदि पायलट अपनी पार्टी बनाते हैं, तो उनका फोकस इन्हीं सीटों पर होगा। लेकिन अब सचिन पायलट की ये यात्रा खत्म हो चुकी है, मगर इस जनसंघर्ष यात्रा के समापन पर पायलट ने फिर गहलोत सरकार  को अल्टीमेटम दे दिया है। उन्होने मांगे पूरी नहीं होने पर राज्य व्यापी आंदोलन की चेतावनी दे डाली है, ऐसे कह सकत है कि पायलट और गहलोत के बीच की ये जंग इतने आसानी से खत्म होने वाली नहीं है।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए शनि का चंद्रमा अंतरिक्ष में छोड़ रहा पानी, देखें तस्वीरें