इंदौरमध्यप्रदेश

महंगाई की मार: इंदौर में पेट्रोल के दाम 100 के पार, डीजल 91.04 रु पर पहुंचा

इंदौर। पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) की बढ़ती कीमतों से आम आदमी (common man) पर महंगाई की मार (Effect of inflation) पड़ने लगी है। किराना से लेकर सब्जियों के दाम बढ़ गए है। वहीं तेल कंपनियां (Oil companies) चार दिन से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ा रही हैं। इंदौर में पेट्रोल का दाम 100 के पार हो गया है। रात में 26 पैसे की बढ़ोतरी होते ही इंदौर में पेट्रोल के दाम रिकॉर्ड 100.16 रु. पर जा पहुंचे। वहीं, डीजल 91.04 रु. हो गया।

एक्ट्रा प्रीमियम (Extra premium) की बात करें तो यह आंकड़ा अब 103.69 तक पहुंच गया है। नई दरें आज सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं। आजादी के समय साल 1947 में पेट्रोल 27 पैसे प्रति लीटर और मासिक कमाई 23 रुपए प्रति माह थी, यानी कमाई के अनुपात में पेट्रोल के भाव करीब एक फीसदी, वहीं अभी व्यक्ति की औसत कमाई 11 हजार रुपए है और पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर, यानी अभी भी कमाई और पेट्रोल के दाम का अनुपात एक फीसदी ही है।





इसके पहले मंगलवार को इंदौर में पेट्रोल 99 रुपए 92 पैसे प्रति लीटर बिका। आजादी के समय पेट्रोल 27 पैसे प्रति लीटर तो आलू 25 पैसे प्रति किलो थे। वहीं, शकर उस समय सबसे ज्यादा महंगी थी और 40 पैसे प्रति किलो भाव थे, लेकिन वर्तमान में आलू 20 रुपए तो शकर 40 रुपए किलो है, लेकिन पेट्रोल ने ऐसी छलांग मारी की यह 100 के पार पहुंच गया। 10 रुपए का आंकड़ा पेट्रोल ने 1991 में पहली बार छुआ था। इसके बाद उसे 50 रुपए तक पहुंचने में 17 साल लगे। 2008 में पेट्रोल 50 रुपए लीटर था, लेकिन इसके बाद दाम दोगुना होने में 13 साल लगे। इन सबके बाद भी यदि व्यक्ति की औसत कमाई और पेट्रोल के भाव का अनुपात देखें तो यह एक फीसदी ही है।

12 दिन में बढ़ गए डेढ़ रुपए से ज्यादा
2 मई को पांच राज्यों के चुनाव परिणाम (Election result) आने के बाद से तेल के दाम (Oil prices) में बढ़ोतरी शुरू हो गई थी। 4 मई को पेट्रोल में 18 पैसे की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद लगातार 7 मई तक 20,26 और 29 पैसे की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद तीन दिनों की राहत रही और फिर 10 मई को 27 पैसे का उछाल आया। इसके बाद लगातार दो दिन और इसमें बढ़ोतरी हुई। 11 मई को जहां इसमें 28 पैसे की बढ़ोतरी हुई। वहीं, 12 मई को 26 पैसे बढ़ने के साथ ही आंकड़ा 100 को पार कर गया। हालांकि एक्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल तो लंबे समय से 100 के पार बना हुआ है। देखा जाए तो एक साल में पेट्रोल के दाम 23 रुपए से ज्यादा बढ़ गए। एक साल पहले पेट्रोल के दाम 77 रुपए लीटर थे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button