प्रमुख खबरें

प्रमुख खबरें: पेट्रोल-डीजल: कोरोना महामारी के बीच 10 से 11 रुपये तक की बढ़ोतरी

प्रमुख खबरें:

नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Corona epidemic) के बीच देश भर में पेट्रोल डीजल (Petrol diesel ) के दाम बढ़ने से लोगों की मुश्किल बढ़ गई हैं। इस साल बीते 5 महीने में कीमतें प्रति लीटर 10 से 11 रुपए तक बढ़ गई हैं। अलग अलग राज्यों में अलग वृद्धि देखी जा रही है। कई राज्यों में पेट्रोल 100 के पार हो गया है, जबकि डीजल 100 रुपए के आंकड़े को छूने वाला है।

31 मई को मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल 100.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है। महाराष्ट्र के परभनी (Parbhani) में भी पेट्रोल 102.27 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, राजस्थान के श्रीगंगानर (Shri Ganga Nagar) और मध्य प्रदेश के अनूपपुर (Anuppur) और भोपाल (bhopal) में भी पेट्रोल 100 रुपये के ऊपर है। भोपाल में पेट्रोल की कीमत 102.04 रुपये प्रति लीटर है।

1 जनवरी 2021 से 30 मई 2021 के बीच इस साल के 5 महीनों की कीमतों का अंतर देखें तो 10 से 11 रुपये तक की बढ़ोतरी पेट्रोल और डीजल में देखने को मिली है। दिल्ली और मुंबई (Delhi and Mumbai) की बात करें तो पेट्रोल और डीजल के दाम 10 रुपये से ज्यादा बढ़े हैं। पेट्रोल की बात करें तो दिल्ली में 2021 के इन पांच महीनों (जनवरी-मई) में सबसे ज्यादा 10.23 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कीमतों में हुई हैं। जबकि डीजल के मामले में सबसे बड़ा उछाल मुंबई में देखने को मिला है, जहां 11.66 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।

 

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के इन आंकड़ों पर गौर करें तो जनवरी से हर माह करीब 3-4 फीसदी बढ़ोतरी पेट्रोल-डीजल में हुई है। बीच में विधानसभा चुनाव के दौरान करीब 40 दिनों तक ईंधन के दाम नहीं बढ़े थे फिर भी पांच महीनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में यह बढ़ोतरी महानगरों में 8 से 10 प्रतिशत तक रही है। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 5 माह में करीब 8 फीसदी और डीजल के दाम तो 11 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं।

अगर मई महीने की बात करें तो कुल 16 दिन यानी हर दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। जबकि कटौती इस महीने एक बार भी नहीं हुई है। मुंबई, राजस्थान के श्रीगंगानगर समेत देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 के ऊपर बिक रहा है। डीजल के दाम भी इन शहरों में अपने रिकॉर्ड स्तर पर है।

महानगरों में 31 मई के दाम

31 मई की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.23 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डीजल 85.15 रुपये प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में पेट्रोल 100.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.45 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 95.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.90 रुपये प्रति लीटर डीजल बिक रहा है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 94.25 रुपये और डीजल की कीमत 88 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button