ताज़ा ख़बर

MP में 109 रुपए पेट्रोल पार, जुलाई में सातवीं बार बढ़ी तेल की कीमतें

ताजा खबर: नई दिल्ली। कोरोनाकाल में महंगाई (inflation in corona period) की मार से आम आदमी बेहाल हो गया है। क्योंकि लगातार डीजल पेट्रोल (diesel petrol) के दाम बढ़ते जा रहे हैं। इससे भाड़ा महंगा (transportation costly) होने से खाद्य पदार्थों से फल सब्जी समेत तमाम दैनिक जरूरत की चीजें महंगी हो गई हैं।

शनिवार को हुई तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी से देश के कई शहरों में पेट्रोल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर को पा कर गया है। आज पेट्रोल की कीमत में करीब 35 पैसे और डीजल की कीमत में करीब 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है।

जुलाई महीने की बात करें तो आज दसवें दिन सात बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो चुकी है। मध्यप्रदेश (MP) की बात करें तो राजधानी भोपाल (bhopal) में पेट्रोल 109.24 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 98.67 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (delhi) में शनिवार को पेट्रोल की कीमत बढ़कर 100.91 रुपये प्रति लीटर  पर पहुंच गई, जबकि डीजल की कीमत 89.88 रुपये प्रति लीटर  पर पहुंच गई है।

कच्चे तेल की बात करें, तो इस हफ्ते क्रूड ऑयल (crude oil) डब्ल्यूटीआई बढ़त के साथ 74.63 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं, ब्रेंट ऑयल (brent oil) का भाव 75.59 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।

इन महानगरों का हाल

मुंबई (mumbai) में पेट्रोल का भाव शनिवार को बढ़त के साथ 106.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 97.46 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

चेन्नई (Chennai) में शनिवार को यहां पेट्रोल 101.67 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

कोलकाता (Kolkata) में शनिवार को पेट्रोल 101.01 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 92.97 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

बिहार की राजधानी पटना (Patna the capital of Bihar)  में शनिवार को पेट्रोल 103.8 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है और डीजल 95.46 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।





उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow, the capital of Uttar Pradesh) की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल 98.01 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 90.27 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

चंडीगढ़ (Chandigarh) में शनिवार को पेट्रोल 97.04 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 89.51 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।

बेंगलुरु (Bangalore) में पेट्रोल 104.29 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

वहीं, रांची (Ranchi) में शनिवार को पेट्रोल 95.96 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.84 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button