ताज़ा ख़बर

मन की बात में पीएम ने कहा- महामारी की इस लड़ाई को लोगों ने मजबूती से लड़ा, हम जीतेंगे

ताजा खबर: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ने आज शनिवार को अपने रेडिया कार्यक्रम मन की बात (Man ki Bat) कार्यक्रम में देश के लोगों को संबोधित किया। PM मोदी ने अपने 77वें संबोधन में सबसे पहले तौकते (Taukate)और यास तूफान (Yas storm) के कारण मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। इसके बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारे देश में इतना बड़ा संकट आया, इसका असर देश की हर एक व्यवस्था पर पड़ा। कृषि व्यवस्था (Agricultural system) ने खुद को इस हमले से काफी हद तक सुरक्षित रखा। सुरक्षित ही नहीं रख, बल्कि प्रगति भी की, आगे भी बढ़ी।

PM ने कहा कि कोरोना महामारी की इस लड़ाई से लोगों ने बड़ी ही मजबूती से लड़ा। इस बीच उन्होंने बातचीत में NDA सरकार के 7 साल पूरा होने को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुझे लोगों ने पत्र लिखा कि मैं मन की बात में हमारी सरकार के सात साल पूरे होने पर भी चर्चा करूं। उन्होंने कहा कि इन सात सालों में जो भी उपलब्धियां हासिल की गई है। वो देश की उपलब्धियां हैं।

उन्होंने कहा कि भारत (Indai) अब साजिश का मुंहतोड़ जवाब देता है। PM मोदी ने कहा कि कई ऐसे काम हुए हैं जिससे करोड़ों लोगों को खुशी हुई है। मैं इन करोड़ों लोगों की खुशियों में शामिल रहा हूं। PM मोदी ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने में हर नागरिक ने एक एक कदम आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर से लेकर कश्मीर तक कई मसले शांति से सुलझा लिए गए। अब यहां विकास की नई धारा बह रही है। PM मोदी ने कहा कि ऐसा इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि हमने इस दौरान देश के तौर पर कार्य किया है। जो काम दशकों में नहीं हो पाए वो सात सालों में हो गया।





पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि संकट की इस घड़ी में डॉक्टरों-नर्सों (Doctors-nurses) ने अपनी चिंता छोड़कर लोगों की मदद की है। पीएम मोदी ने इस दौरान आक्सीजन टैंकर (oxygen tanker) की सप्लाई में जुटी जल, थल, वायु सेना की तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि सेना के जवान जो कर रहे हैं वो रूटीन का काम नहीं है। यह आपदा 100 साल बाद आई है। मैं उन्हें सलाम करता हूं। PM मोदी ने अपने कार्यक्रम के दौरान जौनपुर के रहने वाले दिनेश उपाध्याय से PM मोदी ने बातचीत की। दिनेश उपाध्याय आक्सीजन टैंकर चलाते हैं। संकटकाल में लोगों की मदद कर रहे दिनेश उपाध्याय ने अपने अनुभव पीएम मोदी से साझा किए। पीएम मोदी ने कहा कि यह लड़ाई हम जीतेंगे क्योंकि दिनेश उपाध्याय (Dinesh Upadhyay) जैसे लाखों लोग इस लड़ाई में जुटे हुए हैं।

पीएम मोदी ने आक्सीजन एक्सप्रेस (oxygen express) की लोकोपायलट शिरीषा (Lokopilot Shirisha) से बात की। शिरीषा ने अपने अनुभव के बारे में बताया। शिरीषा ने पीएम मोदी को बताया कि वह अपने पिता से प्रेरणा लेती हैं। पीएम मोदी ने कहा कि यह महिलाओं के लिए गर्व की बात है। कोरोना (Corona) के चलते बिगड़े हालात में हमारी माताएं और बहनें भी यह लड़ाई लड़ रही हैं। पीएम मोदी ने इस दौरान एयरफोर्स में कार्यरत ग्रुप कैप्टन एके पटनायक (Group Captain AK Patnaik) से बातचीत की। उन्होंने भारतीय सेना की तारीफ की। पीएम मोदी नए एके पटनायक की बेटी अदिति से भी बातचीत की।





पीएम मोदी ने इस दौरान दिल्ली के एक लैब टेक्नीशियन प्रकाश कांडपाल (Lab Technician Prakash Kandpal) से उनके अनुभव को लेकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने प्रकाश से कहा कि वह दिनभर लैब में रहते हैं।लोगों को बचाने के लिए काम करते हैं। पीएम मोदी ने इस दौरान लैब टेक्नीशियनों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जितने मेहनत से ये लोग काम कर रहे हैं। उतनी ही निष्ठा से उनकी मदद Corona को हराने में मदद करेगा। पीएम मोदी ने कार्यक्रम के अंत में लोगों से मास्क Masks() और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का अनुपालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश को इसी तरह आगे बढ़ाते रहें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी, मास्क और वैक्सीन ही जीत का रास्ता है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button