ताज़ा ख़बर

महाराष्ट्र में फोन टेपिंग पर रार: पटोले के आरोपों को पवार ने ठहराया सही, जानें क्या है पूरा मामला

ताजा खबर : मुंबई। महाराष्ट्र (Maharshtra) में फोन टैपिंग (phone tapping) को लेकर एक बार फिर सियासी घमासान (political turmoil) शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता नाना पटोले (Congress leader Nana Patole) के फोन टेपिंग वाले आरोपों को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार (Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar)  ने सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि नाना पटोले ने जो शिकायत की है उसमें दम है। अगर वह कह रहे हैं कि भाजपा (BJP) ने उनका फोन टेप (phone tape) किया तो इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि अगर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से फोन टैपिंग की जाती है तो फिर ठीक है लेकिन अगर ऐसा राजनीतिक लाभ (political advantage) के लिए किया जा रहा था तो ये कानून के खिलाफ है।

अजीत पवार ने कहा कि अगर कोई अपने निजी फायदे के लिए राजनीतिक नेताओं और जनप्रतिनिधियों के फोन टैप कर रहा है तो यह पूरी तरह गलत है। यह कानून के खिलाफ है। झूठे नाम देकर राजनीतिक नेताओं और जनप्रतिनिधियों की फोन टेपिंग की गई, नाना पटोले के मामले में भी ऐसा हुआ है। हालांकि, अजीत पवार ने कहा कि अगर यह राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक सुरक्षा (national security or public security) के लिए किया गया है तो ठीक है, लेकिन निजी फायदे के लिए है तो गैर कानूनी है।





बता दें कि महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कुछ ही दिन पहले विधानसभा में आरोप लगाया था कि साल 2016-17 में जब वो BJP के सांसद थे तब उनका फोन टैप किया जा रहा था। बता दें कि नाना पटोले पहले बीजेपी के सांसद थे। बाद में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से मतभेद के बाद उन्होंने भाजपा छोड़ कांग्रेस ज्वॉइन कर ली थी।

पटोले के आरोपों से सनसनी
नाना पटोले के आरोप महाराष्ट्र की पूर्ववर्ती देवेंद्र फडणवीस सरकार पर सीधा हमला है। पटोले ने महाराष्ट्र में मॉनसून सत्र के दौरान विधानसभा में दावा किया था कि साल 2016-17 में जब वो बीजेपी के सांसद थे और राज्य में फडणवीस की सरकार थी उस दौरान एक फेक नाम पर उनका फोन टैप किया गया था।

अमजद खान नाम के ड्रग तस्कर के नाम पर टैपिंग
पटोले के अनुसार तब अमजद खान नाम के ड्रग तस्कर (Drug smuggler named Amjad Khan) के नाम की आड़ में उनका फोन टैप किया जा रहा था। बता दें कि नाना पटोले अभी महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और विदर्भ क्षेत्र के सकोली विधानसभा से विधायक हैं।

जांच के लिए कमेटी
नाना पटोले के इन आरोपों ने महाराष्ट्र की सियासत में सनसनी ला दी है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री इन आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button