ताज़ा ख़बरमध्यप्रदेश

कोरोना की बेकाबू रफ्तार से चरमराई मप्र की स्वास्थ्य व्यवस्था, सुविधा न मिलने दम तोड़ रहे मरीज

  • प्रदेश के 4 बड़े शहरों में 24 घंटे में 5,393 नए मरीज मिले; भोपाल, इंदौर और दतिया में शादियों पर रोक

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना की बेकाबू रफ्तार (Uncontrollable pace) के आगे सरकार के सभी इंतजाम कम पड़ते दिखाई दे रहे हैं। स्वास्थ्य व्यवस्था (Health system) पूरी तरह से चरमरा सी हो गई है। अस्पतालों में बेड, आॅक्सीजन (Bed, oxygen) और रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) न मिलने से मरीज दम तोड़ रहे हैं। राजय में जितने बेड बढ़ाए जा रहे हैं, उससे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज (Corona infected patient) बढ़ रहे हैं। सरकार सख्ती बढ़ाती जा रही है। नाइट कर्फ्यू (Night curfew) और लॉकडाउन के (Lockdown) बाद इंदौर, भोपाल और दतिया में शादियों की परमिशन देने से भी मना कर दिया गया है।

मध्यप्रदेश के 4 बड़े शहरों में ही 24 घंटे में 5,393 नए संक्रमित सामने आए हैं और 29 लोगों की मौतें हुई हैं। सबसे ज्यादा 1,753 नए केस इंदौर में आए। यहां 8 लोगों की मौत हो गई। भोपाल में 1,694 नए संक्रमित आए हैं। यहां सरकारी आंकड़ों में 4 मौतें बताई गई हैं। ग्वालियर में 11 लोगों की मौतें हुई हैं और 1,072 नए केस आए हैं। वहीं, जबलपुर में 874 नए संक्रमित मिले और 6 लोगों की जान गई है।





भोपाल: आॅक्सीजन और रेमडेसिविर की कमी, दम तोड़ रहे मरीज
भोपाल में 1,694 नए संक्रमित मिले हैं। सरकारी आंकड़ों में सिर्फ 4 मौतें बताई गई हैं, जबकि अकेले पीपुल्स अस्पताल (People’s Hospital) में ही आॅक्सीजन (Oxygen) की कमी से 10 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। यहां आॅक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) की लगातार कमी बनी हुई है। सोमवार को एक महिला वकील ने रेमडेसिविर न मिलने की वजह से दम तोड़ दिया।

इंदौर में बन रहा हर दिन नया रिकॉर्ड
इंदौर में कोरोना हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। 24 घंटे में यहां 1,753 नए केस आए, जबकि 8 लोगों की मौत हो गई। एक दिन में नए संक्रमित आने का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। यहां संक्रमण बढ़ने के साथ ही पाबंदियां भी बढ़ती जा रही हैं। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने साफ कर दिया है कि 30 अप्रैल तक यहां पर कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) रहेगा। शादियों की परमिशन देने से भी मना कर दिया गया है। लोगों से अपील की है कि शादियां टाल दें। कलेक्टर ने माना है कि अस्पतालों में जगह नहीं है। इधर, इंदौर के राधास्वामी सत्संग (Radhaswami satsang) (ब्यास) में देश का दूसरा और प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) बनाया जा रहा है। यहां पहले फेज में 600 बेड से शुरूआत की जा रही है। इसे आगे बढ़ाकर 6 हजार बेड तक किया सा सकता है।

यह भी पढ़ें: खाद्यमंत्री ने बताई जमीनी हकीकत: कहा- शहडोल में आॅक्सीजन की कमी से गई मरीजों की जान

ग्वालियर में जांच कराने वाला हर तीसरा व्यक्ति पॉजिटिव
ग्वालियर में सोमवार को 3,210 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आई, इनमें से 1,072 संक्रमित निकले हैं। 11 मरीजों की मौत भी हुई है। यहां एक मरीज की मौत आॅक्सीजन खत्म होने की वजह से हो गई। ग्वालियर में लगातार चौथा दिन है जब संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार से ऊपर गया है। बीते चार दिन में यहां 4,000 से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं। यहां जांच कराने वाला हर तीसरा व्यक्ति पॉजिटिव मिल रहा है। हालांकि राहत की बात ये है कि 477 संक्रमित ठीक हुए हैं। वहीं एक्टिव केस बढ़कर 6,975 हो गए हैं। साथ ही 80 से ज्यादा जगहों पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।





जबलपुर में बाहर से आने वाले मजदूरों को 14 दिन क्वारैंटाइन करेंगे
जबलपुर में बीते 24 घंटे में 3,122 सैंपल में से 874 संक्रमित मिले हैं। वहीं 483 मरीज ठीक भी हुए हैं। सरकारी आंकड़ों में 6 मौतें बताई गई हैं, जबकि दो मुक्तिधामों और दो कब्रिस्तानों में 74 शव पहुंचे हैं। जबलपुर में रिकवरी रेट घटकर 81.12% रह गया है। एक्टिव केस बढ़कर 5,820 हो गए हैं। यहां 14 नए कंटनेमेंट जोन बनाए गए हैं। अब तक कुल 34 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। यहां बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को 14 दिन क्वारैंटाइन सेंटर में रहना होगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button