अन्य खबरें

पठान का बीजेपी और गांधी-गोडसे एक युद्ध का विरोध कर रही कांग्रेस

भोपाल सहित पूरे प्रदेश में हो रहा फिल्‍मों का विरोध

भोपाल। गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई दो फिल्‍मों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेता विरोध में उतर आए हैं। बीजेपी जहां शाहरुख खान की फिल्‍म पठान का विरोध कर रही थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिदायत के बाद उसके सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन उसके सहयोगी संगठनों ने विरोध जारी रखा है। इधर कांग्रेस भी गांधी-गोडसे एक युद्ध फिल्‍म के विरोध में सड़क पर उतर आई है। गणतंत्र दिवस पर भोपाल में रैली निकालकर इसका विरोध किया गया।

कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग ने फिल्म को रोकने के लिए सिर पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। विभाग ने बोर्ड ऑफिस से डीबी मॉल तक विरोध में रैली निकाली। उन्‍होंने गोडसे को देश का पहला आतंकवादी बताते हुए कहा कि उसकी फिल्‍म प्रदेश में रिलीज नहीं होने देंगे। इस फिल्‍म के जरिए गांधी की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। इधर बीजेपी समर्थक दल पठान का विरोध कर रहे हैं। एक दिन पहले भोपला में जमकर विरोध हुआ, जिसके चलते कुछ शो नहीं दिखाए गए। गणतंत्र दिवस पर बैतूलमें पठान फिल्म का विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने सिनेमाघर पहुंचकर विरोध किया। उन्‍होंने सिनेमाघर मालिक को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि अपने सिनेमाघर में पठान फिल्म ना दिखाएं। पठान फिल्म का रिलीज के पहले से हिंदू संगठन द्वारा विरोध किया जा रहा है। फिल्म में भगवा रंग को लेकर हिंदू संगठन आक्रोशित हैं। विरोध को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button