ध्य प्रदेश के सैकड़ों यात्रियों ने खुशखबरी सुनाई है। भारतीय रेलवे ने चेन्नई सेंट्रल-बनारस के बीच गुरुवार सुबह से एक तरफा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
जबलपुर – भारतीय रेलवे समय समय पर यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाया रहता है। इस सुविधा के चलते यात्रियों को परेशान होकर यात्रा नहीं करनी पड़ती है। गर्मियों की छुट्टियों के खत्म होने के बाद ट्रेन में पैर रखने के लिए जगह तक नहीं मिल रही थी । ऐसे में रेलवे ने मध्य प्रदेश के सैकड़ों यात्रियों ने खुशखबरी सुनाई है। भारतीय रेलवे ने चेन्नई सेंट्रल-बनारस के बीच गुरुवार सुबह से एक तरफा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
यात्रियों को मिली बड़ी राहत
रेलवे के द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन का पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी, जबलपुर, कटनी और सतना स्टेशन पर हॉल्ट दिया गया है। इस संबंध में रेल प्रशासन का कहना है कि गाड़ी संख्या 05119 चेन्नई सेंट्रल-बनारस (एक तरफा) स्पेशल ट्रेन से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इस स्पेशल ट्रेन के चलते से यात्रियों का समय वेटिंग की परेशानी भी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। इसके सात ही पश्चिम मध्य रेलवे ने रीवा-रानी कमलापति-रीवा स्पेशल ट्रेन के फेरे भी आज से बढ़ा दिए हैं। इसमें रिजर्वेशन शुरू कर दिया गया है।
इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का हॉल्ट
पश्चिम मध्य रेलवे ने प्रेस विज्ञप्ति कर जानकारी दी है कि गाड़ी संख्या 05119 चेन्नई सेंट्रल-बनारस (एक तरफा) स्पेशल ट्रेन के शिड्यूल के मुताबिक, ये ट्रेन चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से सुबह 05:15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 7:40 बजे इटारसी पहुंचेगी. इसके बाद यह सुबह 11:15 बजे जबलपुर, दोपहर 12:35 बजे कटनी, दोपहर 2:00 बजे सतना और रात 9 बजे बनारस पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 10 स्लीपर, 04 जनरल, 02 एसएलआरडी सहित कुल 16 कोच हैं. रास्ते में यह गाड़ी गुडूर, नेल्लोर, ओंगोल, विजयवाड़ा, वारंगल, रामागुंडम, सिरपुर कागजनगर, बल्लारशाह, चंद्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज जंक्शन एवं ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर रुकेगी।